Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी दूसरे देश में आयोजन को लेकर PCB का बयान सामने आया है. उन्होंने अफवाह को नकारते हुए कहा कि देश में ही टूर्नामेंट आयोजित होगा.
Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को मुल्तान से वनडे त्रिकोणीय सीरीज को हटाकर कराची और लाहौर में शिफ्ट करने का फैसला लिया. इसके बाद चर्चा होने लगी कि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं जिसकी वजह से ICC चैंपियंस ट्रॉफी को शिफ्ट कर दिया गया है और अफवाह भी उड़ी की इन स्टेडियम का पुनर्निर्माण का काम जारी है तो अगले महीने होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी कहां पर आयोजित होगी. इन्हीं अफवाहों के बीच PCB ने उन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
WCT के सारे मुकाबले भारत दुबई में खेलेगा
पाकिस्तान में चैंपियन्स ट्रॉफी का आयोजन रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में किया जाएगा. साथ ही भारत अपने सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगा. वहीं, PCB के एक सूत्र ने बताया कि ब्रॉडकास्टिंग, हॉस्पिटैलिटी और इवेन्ट का संचालन का पाकिस्तान में तय समय के मुताबिक किया जाएगा. इसके अलावा पीसीबी ने कहा कि गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में आने वाली ट्रॉफी के आयोजन को ध्यान में रखते हुए त्रिकोणीय वनडे सीरीज को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया है.
PCB खर्च कर रहा है 12 अरब रुपये
सूत्रों ने बताया कि पीसीबी ने हमारे स्टेडियम को शानदार बनाने के लिए करीब 12 अरब पाकिस्तान रुपये खर्च किए हैं ताकि स्टेडियम में होने वाली अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपयुक्त माहौल मिल सके. पीसीबी ने कहा कि हमने यह बयान इसलिए जारी किया है क्योंकि हमारे देश के मीडिया ने बिना तथ्यों की जांच किए अटकलबाजियां शुरू कर दी थीं, जिसके बाद पीसीबी, आईसीसी, सरकार और कमर्शियल पार्टनर के बीच एक अराजक स्थिति पैदा होने लगी थी. इसी बीच टिकटिंग और मार्केटिंग भी काफी प्रभावित होने लगी थी.
एक नकारात्मक तस्वीर पेश करने की कोशिश
पीसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय जर्नलिस्ट ने बिना किसी की अनुमति और बातचीत के नेशनल स्टेडियम में हो रहे निर्माण कार्य का एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके एक नकारात्मक तस्वीर पेश करने की कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि स्टेडियम के काम पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और संबंधित अधिकारियों की तरफ से इस मामले में बारीकी से नजर रखी जा रही है और वह समय पर चैंपियन्स ट्रॉफी मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद रवि शास्त्री ने दी रोहित-कोहली को नसीहत, कहा- लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो…