Mohammad Amir on IPL 2026 : विश्व में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने IPL में खेलने का जुगाड़ निकाल लिया है और उन्होंने IPL 2026 में होने वाले मेगा टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है.
Mohammad Amir on IPL 2026 : दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग IPL में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हर एक खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन पाकिस्तानी टीम के प्लेयर इस मेगा लीग में खेलते हुआ नजर नहीं आते हैं. भारत की सबसे विरोधी टीम पाकिस्तान इस लीग में खेलने की अनुमति नहीं है और ऐसे में इन खिलाड़ियों का IPL में खेलने का सपना ही रह जाता है. अब एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इस सपने को पूरा करने में जुट गया है और यहां पर हम पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बारे में बात करने जा रहे हैं.
पूर्व क्रिकेटर IPL में जताई खेलने की इच्छा
विश्व में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के जरिए अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने IPL में खेलने का जुगाड़ निकाल लिया है और उन्होंने IPL 2026 में होने वाले मेगा टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है. आमिर का मानना है कि वह इस टूर्नामेंट खेलने के लिए योग्य उम्मीदवार हैं और अगर उन्हें एक मौका मिलता है तो हर हाल में IPL खेलेंगे. इस पूर्व गेंदबाज ने एक टीवी शो हारना मना में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले साल मेरे पास IPL में खेलने का मौका होगा और अगर मौका मिला तो वह जरूर मैदान पर दिखेंगे.
ब्रिटिश नागरिकता के बाद खेलेंगे लीग
मामला यह है कि मोहम्मद आमिर की पत्नी ब्रिटेन की नागरिक है और ऐसे में जल्द ही पूर्व गेंदबाज को यूके की नागरिकता मिल सकती है. इसके बाद उनका आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा और उन्हें भी पूरी उम्मीद है कि इसका प्रोसेस भी अगले साल पूरा हो जाएगा. वहीं, इस बात से साफ हो जाता है कि वह पहले ब्रिटिश नागरिक बनेंगे और उसके बाद उनका इस लीग में खेलने का चांस बढ़ जाएगा. ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वह उन्हें आईपीएल में रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिलेगा और उनको आईपीएल ऑक्शन के दौरान कोई टीम अपने पाले में रखी है या नहीं.
आलोचकों को आमिर ने दिया जवाब
वहीं, अगर मोहम्मद आमिर इस लीग में हिस्सा लेते हैं तो उनकी पाकिस्तान में काफी आलोचना होगी. इस सवाल को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि आईपीएल में पहले से ही पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद भी पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर यहां पर कमेंट्री और कोचिंग देने काम कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 : न्यूजीलैंड के इस प्लेयर की वजह से भारत के हाथ शानदार मौका, फाइनल से हो सकता है बाहर