Shaheen Afridi Viral Video : पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला पाक और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया जहां पर दो खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत हो गईं.
Shaheen Afridi Viral Video : पाकिस्तान में खेली जा रही है न्यूजीलैंड-साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आखिरी लीग मुकाबला पाक बनाम SA के बीच खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 350 रन लगा दिए. साथ ही मैच में अफ्रीकी टीम की तरफ से इस सीरीज में डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीत्जके ने अभी तक 150 रन बना डाले थे और आखिरी मुकाबले में 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन बुधवार को खेले गए मुकाबले में उनकी पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी से बहस हो गई थी और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
28वें ओवर में हुआ मामला गर्म
बहस बाजी का मामला दक्षिणी अफ्रीकी पारी के 28वें ओवर का है और इस दौरान शानदार बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू ब्रीत्जके ने एक गेंद को डिफेंड किया. उन्होंने गेंद को हिट करने के बाद बल्ला ऊपर उठा दिया और यही हरकत शाहीन अफरीदी को पसंद नहीं आई. इसके बाद अफरीदी ने ब्रीत्जके की तरफ कुछ कदम बढ़ाए और गुस्से में आकर कुछ बोल दिया. ब्रीत्जके ने पूरी सीरीज के साथ ही इस मुकाबलेमें 84 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली और अफरीदी ने 10 ओवर में 66 रन देकर दो विकेट चटकाए.
It's getting all heated out there! 🥵
— FanCode (@FanCode) February 12, 2025
Shaheen Afridi did not take kindly to Matthew Breetzke's reaction, leading to an altercation in the middle! 🔥#TriNationSeriesOnFanCode pic.twitter.com/J2SutoEZQs
गिरते-गिरते बचा बल्लेबाज
इसके बाद ब्रिट्जकी ने अगली गेंद को खेला और एक रन भागकर लेने लग गए जहां पर अफरीदी ने साउथ अफ्रीका बल्लेबाज के बीच में टांग अड़ा दी और वह उस दौरान गिरते-गिरते बचे. इसी बीच नॉन स्ट्राइकर की तरफ से आकर दोनों प्लेयर भिड़ गए. जब दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस तेज हो गई तो अंपायरों ने आकर मामला संतुष्ट करने की कोशिश की जिसके बाद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से अलग हो गए. अब इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि प्रदर्शन एक दम जीरो है और अपने अहंकार से मैच जीतने की कोशिश कर रहा है. दूसरे ने कहा कि भाई पाकिस्तान में जाकर मत लड़ो कहीं उड़ा न दें.
यह भी पढ़ें- कौन रहा टीम इंडिया की जीत का असली हीरो? जानें कितने रनों पर सिमट कर रह गई इंग्लैंड की टीम