Home Sports 2036 Olympics के लिए भारत तैयार! IOC को IOA ने पत्र लिखकर कही बड़ी बात, जानें कैसी है तैयारी

2036 Olympics के लिए भारत तैयार! IOC को IOA ने पत्र लिखकर कही बड़ी बात, जानें कैसी है तैयारी

by Divyansh Sharma
0 comment
Olympics 2036 In India Paralympic IOA sent letter of intent to IOC know full details

Olympics 2036 In India: IOA ने IOC को लेटर ऑफ इंटेंट भेजा है. इसके लिए तैयारियों पर भी जोर दी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस पर नजर रख रहे हैं.

Olympics 2036 In India: भारत साल 2036 में होने वाले ओलिंपिक और पैरालिंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहा है. इसी क्रम में IOA यानी भारतीय ओलंपिक संघ ने बड़ कदम उठाया है.

इसके लिए IOA ने IOC यानी अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति को आशय पत्र (लेटर ऑफ इंटेंट) भेजा है. इसके लिए भारत में तैयारियों पर भी जोर दिया जा रहा है.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस बारे में संकेत दे दिया था कि भारत साल 2036 में होने वाले अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक और पैरालिंपिक के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Olympics 2036 In India: कई खेलों को भी शामिल कराने पर जोर

न्यूज एजेंसी PTI ने खेल मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के हवाले से पत्र भेजे जाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि यह पत्र 1 अक्टूबर को IOC को भेजा गया था.

बता दें कि अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक समिति अगर भारत की मेजबानी को मान लेता है, तो इसका आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होने की संभावना बहुत ज्यादा है.

IOA की ओर से भेजे गए पत्र में खेल मंत्रालय ने योग समेत खो-खो, कबड्डी, शतरंज, T-20 क्रिकेट और स्क्वैश सहित छह खेलों की पहचान की है. अगर भारत को मेजबानी मिलती है, तो इन्हें भी ओलिंपिक खेलों के महाकुंभ में शामिल किया जा सकता है.

बता दें कि अभी IOC में अगले साल 2025 में 18 से 21 मार्च तक 144वें सीजन में IOC के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव से पहले मेजबानी पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कनाडा में हिंदू मंदिर पर फिर हुआ हमला; भड़के पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी

सऊदी अरब, कतर ने भी ठोकी दावेदारी

गौरतलब है कि भारत में 2010 के दौरान राष्ट्रमंडल खेलों का सफल आयोजन कर चुका है. ऐसे में भारत की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.

हालांकि, सऊदी अरब, कतर और तुर्की जैसे देशों ने भी अपनी दावेदारी ठोकी है. भारत के प्रस्ताव पर खुद IOC के मौजूदा प्रमुख थॉमस बाक ने भी समर्थन किया है.

वहीं, IOA की अध्यक्ष पीटी उषा सहित कई अधिकारी भारत की पैरवी के लिए इस साल हुए पेरिस ओलिंपिक में मौजूद थे.

इसके अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण के मिशन ओलंपिक सेल ने भी खेल मंत्री मनसुख मंडाविया को सफल बोली के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट पेश कर दी है.

हालांकि, IOA की अध्यक्ष पीटी उषा और कार्यकारी परिषद के बीच खींचतान की भी जानकारी है. इसमें CEO पद के लिए पीटी उषा के करीबी रघुराम अय्यर की मंजूरी को मना कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कही थी बड़ी बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल पहली बार 2036 में होने वाली ओलिंपिक की मेजबानी की बात कही थी. वहीं, इसी साल 16 अगस्त को भी उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय दल के साथ बातचीत की थी.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत साल 2036 में होने वाले ओलिंपिक की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. उन्होंने ओलिंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से उन्होंने सुझाव मांगे थे.

उन्होंने कहा था कि इससे भारत की मेजबानी में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने खेल मंत्रालय से इसके लिए एक मसौदा तैयार करने और सभी खिलाड़ियों से फीडबैक लेने का भी आग्रह किया था.

साथ ही उन्होंने कहा था कि ओलिंपिक के खिलाड़ी उनके सैनिक हैं, जो 2036 में भव्य ओलिंपिक आयोजित और मेजबानी करके दिखाएंगे, जो दुनिया में अभी तक हुआ.

यह भी पढ़ें: AQI In Delhi: 24 घंटों के दौरान और बढ़ेगा दिल्ली में प्रदूषण, जानें किस कदर तक खराब हो सकते हैं हालात

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00