Nitish Kumar Reddy : नीतीश कुमार रेड्डी की बहन तेजस्वी ने कहा कि जब हमारे पिता नीतीश को ग्राउंड पर खेलते हुए देखते हैं तो उन्हें उसका बचपन याद आ जाता है जब वह उसे ग्राउंड पर ले जाते थे.
Nitish Kumar Reddy : 21 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक लगाने के बाद क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. उनका यह शतक चौथे टेस्ट मुकाबले में आया है उन्होंने 28 दिसंबर को मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया को काफी मुश्किल भरे से समय से निकाला और इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में अपनी एक नई पहचान बनाने का काम किया. इसी बीच नीतीश कुमार रेड्डी के घर वालों ने उनके संघर्षों के दिनों को याद किया.
परिजनों ने संघर्षों के दिनों को किया याद
नीतीश कुमार रेड्डी की बहन तेजस्वी ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि जब हमारे पिता नीतीश को ग्राउंड पर खेलते हुए देखते हैं तो उन्हें उसका बचपन याद आ जाता है जब वह उसे ग्राउंड पर ले जाते थे और पूरे दिन उसके साथ रहते थे. उन्होंने आगे कहा कि रेड्डी को टैटू बहुत पसंद हैं. इसलिए उन्होंने अपने टखने पर एक टैटू बनाया हुआ है और इस पर अकिलीज हील की तस्वीर है. वह उन पलों को याद दिलाता है जब हमारे परिवार ने पिछले 10 सालों में उनके क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए कोई प्रॉब्लम को फेस किया है.
सपने को पूरा करने के लिए खूब पसीना बहाया
क्रिकेटर के परिजनों ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए प्लेयर बनना ऑप्शन और मजबूरी दोनों था. वह अपने माता-पिता के लिए बहुत कुछ करना चाहते थे और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने मैदान में खूब आंसू और पसीना बहाया. बता दें कि मेलबर्न ग्राउंड पर मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी में 6 विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए नीतीश कुमार रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर एक शानदार साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे टीम इंडिया का स्कोर बोर्ड बढ़ाना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने ऐतिहासिक मैदान पर शतक लगाकर अपने बचपन का सपना पूरा किया. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद दर्शकों ने ग्राउंड में तालियां बजाईं और उनके परिवार वालों ने जमकर बधाई दीं.
यह भी पढ़ें- बॉक्सिंग टेस्ट मैच के बीच ऑस्ट्रेलिया ने इस स्टार खिलाड़ी को किया बाहर! बताई हैरान करने वाली वजह