Home Sports 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 32 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, जानें किस-किस प्लेयर का नाम है शामिल

4 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 32 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, जानें किस-किस प्लेयर का नाम है शामिल

by Divyansh Sharma
0 comment
Gukesh D, Harmanpreet Singh, Praveen Kumar, Manu Bhaker, National Sports Award, Sports Award 2024, Live Times

National Sports Award 2024: साल 2024 के दौरान 4 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा और 32 खिलाड़ियों अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा.

National Sports Award 2024: केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार-2024 की घोषणा कर दी गई है. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि 4 खिलाड़ियों को साल 2024 का मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. इसमें डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह, प्रवीण कुमार और मनु भाकर का नाम शामिल किया गया है. वहीं 32 खिलाड़ियों को साल 2024 का अर्जुन पुरस्कार दिया जाएगा.

देखें पूरी लिस्ट

मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024
1गुकेश डीशतरंज
2हरमनप्रीत सिंहहॉकी
3प्रवीण कुमारपैरा एथलेटिक्स
4मनु भाकरशूटिंग
अर्जुन पुरस्कार 2024
1ज्योति याराजीव्यायाम
2अनु रानीव्यायाम
3नीतूमुक्केबाज़ी
4स्वीटीमुक्केबाज़ी
5वंतिका अग्रवालशतरंज
6सलीमा टेटेहॉकी
7अभिषेकहॉकी
8संजयहॉकी
9जरमनप्रीत सिंहहॉकी
10सुखजीत सिंहहॉकी
11राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
12प्रीति पालपैरा एथलेटिक्स
13जीवनजी दीप्तिपैरा एथलेटिक्स
14अजीत सिंहपैरा एथलेटिक्स
15सचिन सरजेराव खिलारीपैरा एथलेटिक्स
16धरमबीरपैरा एथलेटिक्स
17प्रणव सूरमापैरा एथलेटिक्स
18एच होकाटो सेमापैरा एथलेटिक्स
19सिमरन जीपैरा एथलेटिक्स
20नवदीपपैरा एथलेटिक्स
21नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
22तुलसीमथी मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
23नित्या सुमति सिवानपैरा-बैडमिंटन
24मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
25कपिल परमारपैरा-जूडो
26मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
27रुबीना फ्रांसिसपैरा-शूटिंग
28स्वप्निल सुरेश कुसालेशूटिंग
29सरबजोत सिंहशूटिंग
30अभय सिंहस्क्वाश
31साजन प्रकाशतैराकी
32अमनकुश्ती

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी प्लेयर को हरा बने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन

17 जनवरी को दिए जाएंगे पुरस्कार

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 करते हुए बताया कि सभी पुरस्कार विजेताओं को शुक्रवार यानी 17 जनवरी की सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसी समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित करेंगी.

गौरतलब है कि कई खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और विजेताओं को सम्मानित करने के लिए हर साल राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं. मेजर इसमें ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार चार सालों के दौरान किसी खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के मद्देनजर दिया जाता है. वहीं, अर्जुन पुरस्कार चार सालों के दौरान किसी खिलाड़ी के नेतृत्व, खेल कौशल और शानदार अनुशासन के मद्देनजर प्रदान किया जाता है.

यह भी पढ़ें: आखिर झुका PCB! चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानें कहां होंगे मैच

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00