Mohammed Shami News : विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे हैं. ICC चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में उनका नाम शामिल किया गया है.
Mohammed Shami News : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम के स्क्वाड में शामिल हो गया है. शमी ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है, उन्हें इस टूर्नामेंट में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद शमी को सर्जरी भी करानी पड़ी थी. लेकिन वह एक बार फिर ग्राउंड पर वापसी करने जा रहे हैं. इसी बीच मोहम्मद शमी को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने टीम इंडिया में शामिल होने के लिए अपनी फेवरेट बिरयानी तक छोड़ दी थी.
बिरयानी को छूआ तक नहीं
तेज गेंदबाज वैसे तो बिरयानी खाने के लिए काफी मशहूर हैं और कई इंटरव्यू में उन्होंने जिक्र भी किया है. लेकिन अब एक खुलासा हुआ है कि मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में शामिल होने के लिए मैदान पर काफी पसीना बहाया है और उस दौरान अपनी फेवरेट बिरयानी को खाना तो छोड़ो उन्होंने छूआ तक नहीं. बता दें कि तेज गेंदबाज शमी को लेकर पश्चिम बंगाल के कोच शिब शंकर पॉल ने उनके जज्बे की तारीफ करते हुए बड़ा खुलासा किया और बताया कि उन्होंने टीम में शामिल होने के लिए कितनी कुर्बानियां दी है. उन्होंने बताया कि मोहम्मद शमी में ‘खेल’ को लेकर इतनी भूख थी कि उन्होंने अपनी फेवरेट बिरयानी को भी नहीं छूआ.
दिन में एक बा खाते थे खाना
कोच ने आगे कहा कि वह काफी स्ट्रिक्ट डाइट पर थे और मैंने उन्हें प्रैक्टिस के दौरान सिर्फ दिन में एक बार ही खाना खाते हुए देखा था. उन्होंने कहा कि शमी को बिरयानी बहुत पसंद है लेकिन इसके बाद भी कड़ी डाइट का उदाहरण देते हुए गेंदबाज ने दो महीने तक उसको हाथ भी नहीं लगाया. वहीं, अभ्यास को लेकर मोहम्मद शमी ने कहा कि मेरे दिमाग में हमेशा एक बात रही थी कि मैं कितने भी मैच खेलूं वो मेरे लिए काफी कम है क्योंकि अगर मैंने एक बार गेंदबाजी बंद की तो वो मेरे लिए क्रिकेट मैच के लिए आखिरी दिन होगा. उन्होंने बताया कि ऐसा कभी नहीं हुआ है कि कोई खिलाड़ी चोटिल होने के बाद अपने देश के लिए दोबारा क्रिकेट नहीं खेलना चाहता हो. जब भी हम अपनी चोट से जूझ रहे होते हैं उस वक्त हमारे दिमाग में एक ही चीज घूम रही होती हम मैदान पर कब वापसी होंगे.
यह भी पढ़ें- कौन हैं Himani Mor? जिन्होंने जैवलिन थ्रोअर Neeraj Chopra से रचाई गुपचुप शादी