LSG Vs KKR: दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की अगर बात करें तो दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें लखनऊ को पलड़ा केकेआर पर भारी रहा है.
LSG Vs KKR: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 21वां मुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों टीमें बेहद मजबूत हैं. एक तरफ जहां लखनऊ की बल्लेबाजी इस सीजन में सबसे मजबूत मानी जा रही है वहीं कोलकाता एक बैलेंस टीम नजर आती है. दोनों ने ही अपने 4 मैचों में से 2-2 में जीत दर्ज की है. कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी जहां उसे बैंगलौर के हाथों पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद राजस्थान को हराकर कोलकाता की गाड़ी पटरी पर लौटी थी. लेकिन फिर मुंबई ने भी कोलकाता को शिकस्त दी थी. इसके बाद कोलकाता ने हैदराबाद को हराया था.
केकेआर की भांति ही, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी चार में से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में हार मिलने के बाद लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. तीसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ को हराया था. फि मुंबई को शिकस्त देकर लखनऊ की गाड़ी पटरी पर लौटी. आइये अब दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं..
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की अगर बात करें तो दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें लखनऊ को पलड़ा केकेआर पर भारी रहा है. केकेआर ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि लखनऊ 3 मैचों में जीती है. पिछले सीजन में जब दोनों टीमें लीग स्टेज में आमने-सामने आईं तो केकेआर ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. ईडन गार्डन्स की बात करें तो कोलकाता और लखनऊ की टीमें 2 बार आमने सामने भिड़ी हैं जहां दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता है.
कहां और कितने बजे से देख सकते हैं मैच
- मैच के वेन्यू की बात करें तो ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
- ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 7:00 बजे उछाला जाएगा.
- मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar, Star Sports Network पर की जाएगी.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनेल नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, इम्पैक्ट प्लेयर– वैभव अरोरा
लखनऊ सुपर जायंट्स
मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह, इम्पैक्ट प्लेयर– रवि बिश्नोई
ये भी पढ़ें..इन तीन टीमों पर इस बार मंडरा रहा बड़ा संकट, लगातार हार मिलने के बाद मचा हड़कंप