Expectations from players in 2025 : साल 2025 में भारत में विभिन्न प्रकार के खेलों की मेजबानी करनी है और इन टूर्नामेंट में टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि वह ट्रॉफी स्वदेश लेकर आएं.
Expectations from players in 2025 : दुनिया में साल 2025 का जश्न के साथ शुरुआत कर दी है और इसमें सेलेब्रेटी से लेकर खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. इसी बीच देश में नए साल की शुरुआत में कई खेलों के आयोजन किए जाएंगे जहां पर प्रशंसकों को उम्मीद है कि खिलाड़ी नई उपलब्धियों तो हासिल करेंगे और भारत का नाम खेलों के क्षेत्रों में आगे लेकर जाएंगे.
खो-खो वर्ल्ड कप
13 से 19 जनवरी तक IGI स्टेडियम में खो-खो के भारत में पहले विश्व की मेजबानी करेगा. इसमें छह महाद्वीपों एशिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका, यूरोप और ओशिनिया की टीमें हिस्सा लेंगी. पहली बार हो रहे खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय पुरुष और महिला टीमों के लिए यह कप जीतना काफी अहम होगा. अगर वह इस कप को जीत जाते हैं तो देश के युवा खिलाड़ियों का काफी हौसला बढ़ेगा और खेल को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे.
खिलाड़ी नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन
14 से 19 जनवरी तक इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेला जाएगा. पिछले टूर्नामेंट में भारतीय दल का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा था. लेकिन सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का जलवा बरकरार रहा था. वहीं, साल 2024 के खराब प्रदर्शन के बाद इंडियन शटलर 2025 में मजबूत वापसी करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं.
एलआईवी गोल्फ टूर्नामेंट
भारत में खेली जाने वाला एलआईवी गोल्फ समर्थित इंटरनेशनल सीरीज इंडिया का पहला टूर्नामेंट आयोजित होगा. 30 जनवरी से 2 फरवरी तक DLF गोल्फ एंड कंट्री क्लब आयोजन किया जाएगा. LIV गोल्फ सुपरस्टार जोआक्विन नीमन मौजूद अमेरिकी ओपन चैंपियन ब्रायसन डेचैम्ब्यू और हीरो अनिर्बान लाहिड़ी समेत कई दिग्गज अगले महीने गुरुग्राम में होने वाली इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लेंगे.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी
ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल के बाद आयोजित होने जा रही है और यह 8 साल बाद खेली जाएगी. यह सीरीज बीते दिनों पहले काफी चर्चाओं में बनी हुई तो क्योंकि भारत ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इन्कार कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के लिए मान गया और अब भारत के सारे मुकाबले UAE में खेले जाएंगे. इस दौरान विश्व भर की शानदार टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और टीम इंडिया 2013 की तरह चैंपियन ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद एक बार फिर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी.
ICC महिला क्रिकेट विश्व कप
भारत में आयोजित होने वाला ICC महिला क्रिकेट विश्व कप अगस्त में खेला जाएगा और सितंबर में खत्म होगा. इस दौरान भारतीय महिला टीम घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए इस बार का विश्व कप जीतने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं, साल 2017 में लॉर्ड्स में खेले गए विश्व कप में इंग्लैंड से हारने के बाद टीम इंडिया का सपना टूट गया था.
विश्व मुक्केबाजी कप
भारतीय मुक्केबाजी को विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल और विश्व मुक्केबाजी कांग्रेस की मेजबानी करने का अधिकार दिया गया है. मुक्केबाजी कप नवंबर के महीने में दिल्ली में खेले जाएंगे और भारतीय टीम के लिए यह ऐतिहासिक पल होने वाला है.
यह भी पढ़ें- आर अश्विन समेत वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने 2024 में कहा खेल को अलविदा, लिस्ट में देखें किस-किस का नाम है शामिल