Travis Head Century: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एक बार फिर शानदार पारी खेली है और ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शतक जड़ा है.
Travis Head Century: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने भारत के खिलाफ बहुत बड़ी पारी खेली है. अब इस उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने अपनी शानदार पारी को लेकर खुशी जाहिर की है. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड ने स्वीकार किया कि वह बेहद भाग्यशाली थे कि तीसरे टेस्ट के दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के शानदार स्पेल से बच गए. ट्रैविस हेड का 152 रन उनकी पिछली 6 पारियों में भारत के खिलाफ तीसरा शतक था, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शतकवीर स्टीव स्मिथ (101) के साथ 7 विकेट पर 405 रन बनाए.
क्या बोले ट्रैविस हेड?
शतक जड़ने के बाद ट्रैविस हेड ने कहा कि जब जसप्रीत बुमराह जब बॉलिंग करने आए तो मैं उनके कुछ अच्छे स्पेल में थोड़ा भाग्यशाली था. वह स्टंप्स के बेस को जल्दी समझ जाते हैं. भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह के रूप में अच्छा बाउंसर है. उनके पास शानदार विकेट लेने वाली गेंदें हैं. उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी चिंता यह थी कि मैं उनके सामने कैसे सकारात्मक रह सकता हूं. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि मुझे उसके खिलाफ रन बनाने की जरूरत है, बल्कि अपने फॉरवर्ड डिफेंस के साथ सक्रिय रहने के बारे में है. बता दें कि ट्रैविस हेड भारत के खिलाफ अपने शतक को लेकर बेहद खुश हैं. रिकॉर्ड्स के मुताबिक जब-जब ट्रैविस हेड ने शतक जड़ा है तब-तब भारत के ऊपर हार का खतरा मंडराया है.
भारतीय गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने आगे कहा कि हम भारत के साथ बहुत अधिक क्रिकेट खेलते हैं. मैच में रन बनाना भी अच्छा है. इस हफ्ते भी भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना विशेष है. मुझे ऐसा लगता है कि मैंने एडिलेड और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि भारतीय गेंदबाजों का सामना करना बहुत चुनौतीपूर्ण है. साथ ही भारतीय टीम ओर जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जितना संभव हो उतना सकारात्मक रहना चाहिए. इस दौरान ट्रैविस हेड ने स्मिथ की भी प्रशंसा की जिनके साथ उन्होंने चौथे विकेट के लिए 200 से अधिक रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया टीम को अधिक मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का एलान, धाकड़ गेंदबाज ने दोबारा की टीम में एंट्री