Kapil Dev New Innings : 1983 में विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (PGTI) का अध्यक्ष बनाया गया है.
26 June, 2024
Kapil Dev New Innings: 1983 में भारत को पहली बार क्रिकेट विश्व कप विजेता बनाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (PGTI) का अध्यक्ष बनाया गया है. यह पद इस प्रतिष्ठित पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के लिए एक नई शुरुआत है. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने एमेच्योर गोल्फ खिलाड़ी के रूप में भी शानदार प्रदर्शन किया है.
PGTI के पहले थे उपाध्यक्ष
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव पहले से ही उपाध्यक्ष के रूप में पेशेवर गोल्फ टूर (PGTI) बोर्ड के सदस्य थे. अब उन्हें सर्वसम्मति से भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर के अध्यक्ष के लिए चुना गया. कपिल देव से पहले एचआर श्रीनिवासन PGTI के अध्यक्ष थे. एचआर श्रीनिवासन का कार्यकाल अब खत्म हो गया है.
PGTI का अध्यक्ष बनना सम्मान की बात
पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को अच्छे गोल्फ खिलाड़ी के रूप में भी जाना जाता है. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने नए पद के बारे में कहा कि भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (PGTI) का अध्यक्ष बनना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं कुछ वर्षों से इस संगठन से जुड़ा हुआ हूं.
कपिल देव का अंतरराष्ट्रीय करियर
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने 1978 से लेकर 1994 तक भारत के लिए क्रिकेट खेला. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को महान ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है. इनकी ही अगुवाई में भारत पहली बार 1983 में वनडे क्रिकेट में विश्व कप विजेता बना था. 1983 वर्ल्ड कप में उन्होंने नाबाद 175 रन की शानदार पारी खेली थी. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारत के लिए 225 वनडे मैच और 131 टेस्ट खेले हैं.