Home Sports पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन ने दक्षिणी अफ्रीका बल्लेबाज का तोड़ रिकॉर्ड; जानें ऐसा क्या किया

पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन ने दक्षिणी अफ्रीका बल्लेबाज का तोड़ रिकॉर्ड; जानें ऐसा क्या किया

by Sachin Kumar
0 comment
Kane Williamson Pakistan Circket Team Tri Series South Africa Hasim Amla

Kane Williamson : पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में केन विलियमसन ने शानदार पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Kane Williamson : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान में खेली जा रही है वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने पहुंची हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी हिस्सा ले रही हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को लाहौर में खेला गया. इस मैच में कीवी ने आसानी से जीत दर्ज कर ली क्योंकि बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन (Kane Williamson) ने अर्धशतकीय पारी खेली और इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों बनाने वालों की लिस्ट में पीछे छोड़ दिया.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने खिलाड़ी

ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरे केन विलियमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे रनों बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल विस्फोटक बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया. अमला ने टेस्ट, वनडे और टी-20 फॉर्मेट में 349 मैचों की 437 पारियों में 18672 रन बनाए. वहीं, केन विलियमसन ने 364 मैचों की 434 पारियों में 18719 रन पूरे कर लिए हैं और इस दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सबसे शानदार बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया और एक नई उपलब्धि अपने नाम की.

विलियमसन ने संभाली टीम की कमान

पाकिस्तान के खिलाफ विलियमसन की बल्लेबाजी की बात करें तो कीवी टीम को शुरुआती झटके लगने के बाद अपनी टीम को मैदान पर संभाल लिया और विपरित परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को संतुष्टपूर्वक स्कोर पर ले जाने में सफल हो गए. पाकिस्तान के खिलाफ विलियमसन ने अपने करियर का 46वां शतक लगा दिया है और उन्होंने 89 गेंदों की मदद से 58 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को इस सीरीज में बढ़त दिलाने का काम किया. बता दें कि लाहौर में खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पाकिस्तान के सामने 6 विकेट के नुकसान में 330 रन बना दिए. इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने शानदार पारी खेलते हुए 74 गेंदों में नाबाद 106 रन बना दिए. वहीं डैरिल मिचेल ने 81 और विलियमसन ने 58 रनों की शानदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Test Cricket में जिन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा शतक, दुनिया में छोड़ी अनोखी छाप; जानें-कौन हैं लिस्ट में शामिल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00