ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी खिताब से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद जोस बटलर ने स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ हारने के बाद जोस बटलर की तरफ से कप्तानी छोड़ने वाले फैसले से हर कोई दंग रह गया.
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कई टीमों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है. इन चारों टीमों ने अपने दम पर मेगा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. वहीं, इस टूर्नामेंट में जोस बटलर की कप्तानी में मैदान पर उतरी इंग्लैंड का टीम का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है और वह बिना जीत के टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से बाहर होने के बाद जोस बटलर ने सफेद गेंद के फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
कप्तानी छोड़ने पर हर कोई हो गया हैरान
आईसीसी खिताब से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद जोस बटलर ने स्वेच्छा से कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ हारने के बाद जोस बटलर की तरफ से कप्तानी छोड़ने वाले फैसले से हर कोई हैरान हो गया. बता दें कि भारत में आयोजित विश्व कप 2023 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में जगह तक नहीं बना पाई थी और वेस्टइंडीज में आयोजित पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल की दौड़ में बाहर हो गया था. इंटरनेशनल टूर्नामेंट से एक के बाद एक इंग्लैंड बाहर होता चला गया है और इसी कड़ी में टीम आईसीसी टूर्नामेंट से भी बाहर हो गई है.
मुझे हमेशा मेरे देश पर गर्व है : जोस बटलर
वहीं, सफेद बॉल से कप्तानी छोड़ने के बाद जोस बटलर ने अपने ऑफिशियल हैंडल इंस्टाग्राम से एक भावुक पोस्ट की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि यह बहुत दुख की बात है कि मैंने इंग्लैंड की सफेद गेंद की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. अपने देश का नेतृत्व करना एक बहुत बड़ा सम्मान है और ऐसा कुछ है जिस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा. परिणाम स्पष्ट है कि यह मेरे और टीम के लिए यह निर्णय लेने का सही समय है. मैं इस अवसर पर उन सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों और इंग्लैंड के प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे करियर में मेरा समर्थन किया है.
यह भी पढ़ें- आज भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा आखिरी ग्रुप मैच, कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड?