ENG vs AUS ODI Series : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 सितंबर से 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जानी है. इसी बीच इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि चोटिल होने की वजह से जोस बटलर टीम से बाहर हो गए हैं.
16 September, 2024
ENG vs AUS ODI Series : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England and Australia) के बीच टी-20 सीरीज ड्रॉ होने के बाद वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला वनडे मुकाबला 19 सितंबर को नॉटिंघम में खेला जाएगा. इसी बीच इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है, पिंडली की चोट की वजह से जोस बटलर (Jos Buttler) टीम से बाहर हो गए हैं और अब टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक (Harry Brook) संभालेंगे है. ब्रूक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पहली बार इंग्लैंड की तरफ कप्तानी करेंगे.
इंडिया से हार के बाद मैदान में नहीं दिखे खिलाड़ी
बता दें कि जून 2024 में गुयाना में भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप में सेमीफाइनल में इंग्लैंड की हार के बाद से जोस बटलर मैदान पर नहीं दिखें हैं. पिंडली की चोट से परेशान जोस बटलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीन टी-20 मैचों में भी जगह नहीं मिली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले एकदिवसीय मुकाबलों के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन अब चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं. 25 वर्षीय हैरी ब्रूक को टीम की जिम्मेदारी दी गई है और उन्होंने अभी तक 15 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले हैं.
दोनों देशों के बीच होंगे 5 मुकाबले
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज गुरुवार को नॉटिंघम से होने वाला है. ब्रुक को इंग्लैंड का कप्तान बनाने का एक मतलब यह भी है कि अब तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान हैं. वहीं, चोटिल बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तानी की थी और फिल साल्ट में जोस बटलर की जगह टी-20 सीरीज की जिम्मेदारी संभाली थी.
यह भी पढ़ें- Vande Metro: कब से शुरू होगी वंदे मेट्रो ट्रेन और क्या होगा किराया? यहां जानिये शेड्यूल समेत अन्य डिटेल्स