Border-Gavaskar Trophy 2024 : जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया था.
Border-Gavaskar Trophy 2024 : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की गिनती महानतम तेज गेंदबाजों में होगी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि वह बड़े गर्व से अपने अपने पोते-पोतियों को भारतीय तेज गेंदबाज का सामना करने की कठिन चुनौती के बारे में बताऊंगा.
बुमराह के प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को हिलाया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेले गए पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया और भारत ने इस मुकाबले को 295 रनों से जीतने में सफल रहा था. वहीं, ट्रैविस हेड ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बुमराह शायद इस खेल को खेलने वाले सबसे महान तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में जाना जाएगा. अभी हम यह पता लगाने में लगे हैं कि वह हमारे लिए कितना और अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जब क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लूंगा और मैं अपने करियर पर नजर डालूंगा तो बड़े गर्व से अपने पोते-पोतियों को बताऊंगा कि मैंने उस तेज गेंदबाज का सामना किया था.
कंगारू टीम के बल्लेबाज करते दिखे संघर्ष
ट्रैविस हेड ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि आगे भी मुझे उनके खिलाफ क्रिकेट खेलने को मिलेगा, लेकिन एक बात जरूर कहूंगा कि मुझे उनका सामना करना काफी चुनौती पूर्ण लगा. आपको बताते चलें कि हेड पर्थ में अर्धशतक लगाने एकमात्र बल्लेबाज रहे थे. इसके अलावा स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन रन बनाने के लिए मैदान काफी संघर्ष करते रहे थे. हेड ने बताया कि यह निश्चित है कि वह मुझसे बल्लेबाजी की टिप्स नहीं लेंगे, क्योंकि हर एक प्लेयर का खेलने का एक तरीका होता है और वह मैदान में काफी कंफर्टेबल महसूस भी करता है.
यह भी पढ़ें- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ 2 मैच खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, ब्रेक लेने के बाद हुई वापसी