ICC News : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया है. उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना है.
ICC News : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर महीने के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महीने का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को पछाड़कर इस खिताब को अपने नाम किया है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दिसंबर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में 14.22 की शानदार औसत से 22 विकेट चटकाए.
बुमराह ने लिए 32 विकेट
यहां बाता दें कि जसप्रीत बुमराह ने 5 जनवरी को खत्म हुई सीरीज के 5 मैचों में 32 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्श किया है. इस दौरे का पहला टेस्ट मैच नवंबर में खेला गया था. बुमराह ने एडीलेड में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट झटक कर मैच में भारत की वापसी कराई थी, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से टीम ने इस मैच को गंवा दिया. उन्होंने ब्रिसबेन में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 और मैच में 9 विकेट लिए जिससे भारत मैच ड्रॉ करने में सफल रहा. उन्होंने इसके बाद मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारत ने इस मैच को 184 रन से गंवा दिया. हालांकि, इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 20 की कम औसत से 200 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
आखिरी टेस्ट में चोटिल हुए बुमराह
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बुमराह ने 151.2 ओवर गेंदबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने 13.06 की औसत से 32 विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल आर 2 बार 4 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया था. हालांकि, सिडनी में खेले गए आखिरी टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, क्या इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह होंगे बाहर?