Most Powerful people in India in 2025: भारत के 100 सबसे ज्यादा पावरफुल लोगों की लिस्ट में ICC के अध्यक्ष जय शाह का नाम शामिल है. वे इस लिस्ट में 24 वें नंबर पर हैं.
Most Powerful people in India in 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC के अध्यक्ष जय शाह को भारत के सबसे ज्यादा पावरफुल लोगों की लिस्ट में रखा गया है. उन्होंने टी 20 और चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं.

कौन-कौन हो सकता है इस लिस्ट में शामिल
जय शाह को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के आधार पर यह 100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों की प्रतिष्ठित सूची में शामिल है. इंडियन एक्सप्रेस की ओर से वार्षिक आधार पर प्रकाशित IE 100 पावर लिस्ट में देश के 100 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों और नेताओं को खेल, व्यवसाय, राजनीति और मनोरंजन जैसे विभिन्न कारकों के आधार पर स्थान दिया जाता है.
तीन क्रिकेटर का नाम भी शामिल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीनों क्रिकेटरों को भी इस लिस्ट में शामिल किया है. इसके लिए उन्हें कई बधाइयां मिल रही हैं. दिलचस्प बात यह है कि शाह को भारत के तीनों सितारों से ऊपर स्थान दिया गया है. उन्हें 24वें स्थान पर रखा गया है. इस बीच रोहित, कोहली और बुमराह को प्रतिष्ठित सूची में क्रमशः 48वें, 72वें और 83वें स्थान पर रखा गया है.
यह भी पढ़ें: वो 5 खिलाड़ी… जो शादी के बाद पहली बार खेल रहे IPL, पहले खिलाड़ी को 23.75 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने…