Ishan Kishan On Md Rizwan: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को लेकर मजाक किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Ishan Kishan On Md Rizwan: सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी के बीच बातचीत का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस क्लिप में किशन पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अनिल चौधरी ने किशन की परिपक्वता की तारीफ की और कहा कि वो बार-बार अपील नहीं करते हैं. किशन ने अपनी परिपक्वता के बारे में बात करते हुए रिजवान का मजाक उड़ा दिया. उन्होंने कहा कि वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करेंगे तो फिर आप लोग एक बार भी आउट नहीं देंगे.
बातचीत का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि अनिल चौधरी ने पूछा कि आपने मेरी अंपायरिंग में कई मैच खेले हैं. आप अब बड़े हो गए हैं. आप तभी अपील करते हैं, जब जरूरत होती है. पहले तो आप बहुत अपील करते थे. यह बदलाव कैसे आया? इसके जवाब में किशन कहते हैं कि मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं. हर बार अपील करेंगे तो फिर वो लोग आउट को भी नॉट आउट दे देंगे. इससे अच्छा है कि एक बार अपील करो, जब है तब कॉल करो. आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं. वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करेंगे तो फिर आप लोग एक बार भी आउट नहीं देंगे.
नए अंपायर्स को लेे चाहिए सही फैसले
वीडियो में जब अनिल चौधरी ने ईशान किशन से अंपायरिंग के बारे में सवाल किया तो विकेटकीपर ने जवाब दिया कि ईमानदारी की बात कहूं तो कुछ अंपायर्स को देखकर हमें खुशी होती है. हालांकि, हमेशा सुधार की जरूरत होती है. मेरा मानना है कि नए अंपायर्स जो आते हैं, उन्हें फैसला लेने में ज्यादा विश्वास रखना चाहिए. अंपायर्स को इसके नतीजे के बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए. अगर उन्हें लगता है कि बल्लेबाज आउट है तो उन्हें अपील या किसी तरह की अन्य पहलुओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: KL Rahul And Athiya Shetty: राहुल के घर आई लक्ष्मी, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी; बधाइयों की लगी लाइन