Home Sports England के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर झूमें इरफान पठान, ‘अफगान जलेबी’ सॉन्ग पर बिखेरा जलवा

England के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत पर झूमें इरफान पठान, ‘अफगान जलेबी’ सॉन्ग पर बिखेरा जलवा

by Sachin Kumar
0 comment
Irfan Pathan viral video celebrates Afghanistan win against England

England vs Afghanistan : इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की शानदार जीत का जश्न इरफान पठान ने खास अंदाज में मनाया. इस दौरान उन्होंने अफगानी ड्रेस पहन रखी थी जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

England vs Afghanistan : चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार सेमीफाइनल के लिए एंट्री करने वाली अफगानिस्तान ने दूसरे ही मैच में इतिहास रच दिया है. अफगान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को हाई स्कोरिंग मुकाबले में 8 रन से हरा दिया. इसके अलावा अफगानिस्तान ने ग्रुप-बी में सेमीफाइन की दौड़ में अपनी जगह बरकरार रखी है. मुकाबले में टॉस जीतने के बाद कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इस दौरान अफगान टीम ने 7 विकेट के नुकसान 325 रन बना दिए. इसके बाद अफगान टीम के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया और मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया. जीत के बाद फैंस में खुशी की लहर दिखी और इसी कड़ी में पूर्व भारतीय गेंदबाज भी जश्न मनाते दिखे और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है…

अफगान जलेबी सॉन्ग पर लगाए ठुमके

अफगानिस्तान की 8 रनों से जीत दर्ज करने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) अपने अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखे और इसका अलग ही उन्होंने अपना एक ट्रेंड दिखाया. इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद इरफान पठान ने अपने खास अंदाज में किए डांस का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अफगान जलेबी सॉन्ग पर डांस करते हुए नजर आए. इस दौरान अफगानी कल्चर से मिलता-जुलता ही ड्रेस पहन रखा था.

इब्राहिम जादरान ने जड़ा शतक

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया आठवां मुकाबला सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए जीत जरूरी थी. इसी बीच अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक का सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाया और हाई स्कोरिंग मैच में इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया. अफगानिस्तान की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान की रिकॉर्ड शतकीय पारी की बदौलत टीम ने 325/7 विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इस लक्ष्य का पीछे करने उतरी इंग्लैंड ने आखिरी ओवर तक पारी खेली लेकिन 317 पर ऑलआउट हो गई है. वहीं, अफगानी गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक पांच चटकाने का काम किया.

यह भी पढ़ें- ICC ODI Ranking : ICC रैंकिंग में गिल का ताज बरकरार, विराट को हुआ फायदा; कई और खिलाड़ी शामिल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00