IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शेड्यूल के एलान का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. वहीं IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPLके 18वें सीजन का इंतजार सभी फैन्स बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक BCCI की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है. लेकिन, मार्च के तीसरे हफ्ते में IPL 2025 का आगाज हो सकता है. वहीं, इस बार सभी 10 टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे जिसमें लंबे समय तक एक ही टीम से खेलने वाले कई खिलाड़ी दूसरी टीमों की जर्सी में दिखने वाले हैं. वहीं, IPL के 18वें सीजन को लेकर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है जिसमें फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा सकता है.
इन दोनों टाम के साथ हो सकता है पहला मुकाबला
IPL 2025 के शुरू होने से पहले कई सारे कयास लगाएं जा रहे हैं. खबरो की मानें तो आगामी सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में खेला जा सकता है. वहीं दूसरा मैच पिछले सीजन के उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 23 मार्च को हैदराबाद टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा. यहां बता दें कि BCCI की तरफ से भले ही अभी तक आधिकारिक शेड्यूल का एलान नहीं किया गया है लेकिन सभी फ्रेंचाइजियों को उनके अहम मैचों की तारीखें बता दी गई हैं. BCCI की 12 जनवरी को हुई विशेष आम बैठक के बाद राजीव शुक्ला ने संकेत दिया था कि IPL की शुरुआत 23 मार्च से हो सकती है. लेकिन अब BCCI ने तारीख में बदलाव करते हुए इसे एक दिन पहले शुरू करने का फैसला किया है, जिसमें पूरे शेड्यूल का एलान जल्द कर दिया जाएगा.
कई जगहों पर होगी मुकाबला
आने वाले IPL सीजन में सभी मैच जहां फ्रेंचाइजियों के होम ग्राउंड पर होंगे तो वहीं इसके अलावा मैच गुवाहटी और धर्मशाला में भी खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने जहां पिछले कुछ सीजन से गुवाहटी को अपना होम ग्राउंड बनाया है, तो वहीं पंजाब किंग्स भी मुल्लानपुर के अलावा धर्मशाला के स्टेडियम में भी कुछ मुकाबले खेलती है. वहीं इस बार टूर्नामेंट का क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं, क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा.
यह भी पढ़ें:RCB Team Captain : RCB को मिला नया कप्तान, विराट ने भी की तारीफ; शानदार करियर के साथ हुई थी…