IPL 2025 : मुंबई इंडियंस ने चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक में जीत दर्ज की है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, आरसीबी के लिए यह सीजन शानदार रहा है.
IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) वानखेड़े स्टेडियम में जीत इरादे से उतरेगी. अभी तक मुंबई इंडियंस ने चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक में जीत दर्ज की है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, RCB के लिए यह सीजन शानदार रहा है और टीम ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें से 2 में जीत दर्ज की है. साथ ही पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर अपनी जगह पक्की कर रखी है. दोनों टीमों ने अपना पिछला मुकाबला गंवाया है ऐसे में MI-RCB जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. इसी बीच हम मुंबई के बारे में उस बात का जिक्र करने जा रहे हैं जिसकी वजह से टीम मैदान पर आरसीबी के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंच सकती है
मिचेल सैंटनर को पावरप्ले में भेजना
कीवी टीम के बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर को पिछले चार मुकाबले खेलने के बाद सिर्फ एक ही विकेट ही मिला है लेकिन इसके बाद भी वह आरसीबी के खिलाफ मुंबई के लिए सबसे घातक हथियार के रूप में काम आ सकते हैं. मुंबई को सबसे पहला काम सैंटनर का इस्तेमाल आक्रमण वाली जगह पर लगा देना चाहिए जैसा कि उसको पावरप्ले के दौरान स्पिनर को मौका देना चाहिए. बताया जाता है कि आरसीबी की ओर से बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट मैदान पर उतरेंगे. इन दोनों को आउट करने के लिए सैंटनर सबसे बड़े हथियार हैं. इसके साथ ही रजत पाटीदार के कुछ ओवर भी बचाए जा सकते हैं.

जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई है और उनकी ओपनिंग बल्लेबाजी ने सबसे ज्यादा निराशा किया है. अब आरसीबी के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी में काफी सुधार करने की जरूरत है. इसके अलावा आरसीबी के दो गेंदबाज जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार का सामना बड़े आराम से करना होगा. यह दोनों ही गेंदबाज पावरप्ले के दौरान सबसे घातक साबित होते हैं और टीम को विकेट निकालकर देने का काम करते हैं, इसके बाद आरसीबी काफी मजबूती में आ जाती है ऐसे में मुंबई को इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत संयम के साथ बल्लेबाजी करनी होगी.

जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल
तीन मैचों में हार के बाद मुंबई के खिलाफ खुशखबरी यह है कि दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी कर ली है. ऐसे में टीम को उनका इस्तेमाल सही मौके पर करना होगा ताकि वह टीम को मुश्किल वक्त में विकेट निकाल कर दें. बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ड और दीपक चाहर का भी टीम अच्छे से इस्तेमाल करती है तो कम रन बनाने के बाद भी सामने वाली टीम को लक्ष्य हासिल करने में लोहे चने चबवाने का काम करेगी. वहीं, अब मुंबई मैदान पर किस खिलाड़ी का इस्तेमाल करती है यह वक्त बताएगा. लेकिन अब उस पिछले मुकाबलों से सीख कर नई रणनीतिक के साथ मैदान पर उतरना चाहिए ताकि वह जीत की लय को एक बार फिर हासिल करें और पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति को सुधार सकें.

यह भी पढ़ें- LSG और KKR के बीच मुकाबला आज, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन रहा किस पर भारी