Home Sports KKR Vs RR के बीच दिखा ऐसा नजारा जिसने फैंस का लूटा दिल, राहुल द्रविड़ ने किया चोटिल होने के बाद ऐसा काम

KKR Vs RR के बीच दिखा ऐसा नजारा जिसने फैंस का लूटा दिल, राहुल द्रविड़ ने किया चोटिल होने के बाद ऐसा काम

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 Rahul Dravid Quinton De Kock KKR vs RR Match

IPL 2025 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को जीताने के लिए क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की. इसके बाद राहुल द्रविड़ उन्हें बधाई देने के लिए मैदान में पहुंच गए.

IPL 2025 : क्रिकेट की दुनिया में जब भी एक जेंटलमैन खिलाड़ी की बात आती है तो उस समय पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम सामने आता है. संन्यास लेने के बाद द्रविड़ आज भी उसी स्वभाव में व्यवहार करते हुए दिख जाते हैं. IPL में भी ऐसा कुछ देखने को मिला जिसे देखकर क्रिकेट फैंस भी जमकर तारीफ कर रहे हैं. मामला यह है कि राहुल द्रविड़ चोटिल होने के बाद अपनी बैसाखी के सहारे चलकर मैदान के बीच क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) से मिले और शानदार पारी की तारीफ की.

कहीं जाने के लिए बैसाखी का इस्तेमाल

राजस्थान रॉयल्स राहुल द्रविड़ की पुरानी टीम रही है और इस दौरान उनकी हेड कोच के रूप में वापसी हुई है. इससे पहले द्रविड़ बतौर खिलाड़ी और टीम मेंटर के रूप में टीम से जुड़े रहे हैं. इसी बीच सीजन की शुरुआत के समय बेंगलुरु में खेलते हुए चोटिल हो गए और एक स्थान से दूसरी जगह पर जाने के लिए उन्हें बैसाखी का सहारा लेना पड़ रहा है. इसके अलावा अभ्यास के दौरान उन्हें खिलाड़ियों से बातचीत के दौरान व्हील चेयर पर देखा गया. फिलहाल वह जरूरत पड़ने पर कहीं आने-जाने के लिए बैसाखी इस्तेमाल कर रहे हैं.

द्रविड़ ने क्विंटन डी कॉक की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को जीताने में क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की. क्विंटन ने आरआर के खिलाफ 61 गेंदों में 97 रनों की नाबाद पारी खेली है और उनकी तरफ से बनाया गया स्कोर ने टीम को जीताने में अहम भूमिका निभाई. मैच खत्म होने के बाद जब क्विंटर डगआउट की तरफ जा रहे थे उस वक्त राहुल द्रविड़ को उन्होंने रोका और हाथ मिलाकर बधाई देने का काम किया. इसके बाद दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई और इस दौरान राहुल द्रविड़ बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आए.

यह भी पढ़ें- KKR vs RR : वह 3 बैटल जिसपर रहेगा सबका फोकस, जानें कौन-कौन से गेंदबाज और बल्लेबाज हैं शामिल

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00