Home Sports हार्दिक-रसेल में से किसके आंकड़े हैं मजबूत? IPL में दिखाया अपना जलवा; जानें पूरी डिटेल्स

हार्दिक-रसेल में से किसके आंकड़े हैं मजबूत? IPL में दिखाया अपना जलवा; जानें पूरी डिटेल्स

by Sachin Kumar
0 comment
IPL 2025 Hardik Pandya & Andre Russell MI vs KKR Match

Hardik Pandya & Andre Russell : मुंबई इंडियंस और केकेआर के खिलाड़ियों पर नजर डाले तो दोनों के पास आक्रामक बल्लेबाजों की कमी नहीं है. लेकिन यहां पर हम हार्दिक और रसेल के बीच में तुलना कर रहे हैं.

Hardik Pandya & Andre Russell : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का रोमांच भारतीय फैंस के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच सोमवार को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में ज्यादा खास नहीं रहा है. एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में हार का सामना करना पड़ा है, यही वजह है कि टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर मौजूद है. वहीं, अगर कोलकाता के प्रदर्शन की तरफ निगाहें डाली जाए तो उसने भी 2 मुकाबले खेल हैं और उसमें से एक में जीत मिली है. पॉइंट टेबल में KKR छठे स्थान पर मौजूद है. फिलहाल, MI के मुकाबला KKR की स्थिति तोड़ी बेहतर है.

MI और KKR के बीच कड़ा मुकाबला

वहीं, मुंबई इंडियंस और केकेआर के खिलाड़ियों पर नजर डाले तो दोनों के पास आक्रामक बल्लेबाजों की कमी नहीं है. एक तरफ MI विस्फोटक बल्लेबाज हार्दिक पांड्या है और दूसरी तरफ आंद्रे रसेल जो अपने दम पर अपनी टीम को जीताने का दम रखते हैं. दोनों ही ऑलराउंडर के बीच में एक-दूसरे के रिकॉर्ड को तोड़ने की उम्मीद होगी. इसी बीच आइए जानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों ने अभी तक कितने मुकाबले खेले हैं और उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है.

हार्दिक का ऐसा रहा करियर

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक कुल 138 मुकाबले खेले हैं और उन्होंने इस दौरान 129 पारियों में करीब 2536 रन बनाए हैं. इसी दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाने का काम भी किया है और उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रहा है. इस दौरान खास बात यह है कि 40 बार नॉटआउट रहे हैं. इस बात से पता चलता है कि वह आईपीएल में शानदार फिनिशर रहे हैं. वहीं, गेंदबाजी की तरफ नजर दौड़ाए तो 66 विकेट लेने का किया है और 17 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट रहा है.

आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड

आंद्रे रसेल के करियर की तरफ देखा जाए तो उन्होंने 128 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 106 पारियों में 2488 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए हैं और 88 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है. इसके अलावा 20 बार नॉटआउट लौटे हैं और यही वजह है कि उनको आईपीएल में सबसे खतरनाक फिनिशर के रूप में पहचान बनाने का काम किया है. अगर उनकी की गेंदबाजी की बात करें तो वह हार्दिक पांड्या से आगे हैं. रसेल ने अभी तक 115 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- क्यों लगा IPL 2025 में राजस्थान के ऊपर चाइल्ड लेबर का आरोप? 14 साल का लड़का पिला रहा है पानी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00