IPL 2025 : केकेआर और आरसीबी के बीच यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में होने जा रहा है और इसको लेकर दोनों ही पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं. इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन से तीन प्लेयर्स हैं जिनके बीच में कड़ा मुकाबला हो सकता है.
IPL 2025 : दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग IPL 2025 की आज शाम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत के साथ हो रही है और यह दोनों आईपीएल की सबसे हाई प्रोफाइल टीम मानी जाती हैं. साथ ही यह रोमांचक मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने जा रहा है और इसको लेकर दोनों ही पूरी तरह से तैयार हैं. इसके अलावा KKR और RCB के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की शुरुआत के साथ ही दो महीने तक देश में जश्न माहौल रहने वाला है. इस मुकाबले में आपसी टक्कर देखने को मिलेगी और इसी कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन से तीन प्लेयर्स हैं जिनके बीच में कड़ा मुकाबला होगा.
विराट कोहली VS वरुण चक्रवर्ती
कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले इस मुकाबले में सबसे ज्यादा एक्साइटिंग बैटल टीम इंडिया के दो शानदार खिलाड़ी विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती में होने वाली है. बताया जा रहा है कि विराट कोहली इस सीजन में भी उसी तरह से बल्लेबाजी करते हुए नजर जाएंगे जैसे वह बीते सीजन में कमाल की पारियां खेलते हुए आए हैं. लेकिन उनके सामने इस बार शानदार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं जिनकी फिरकी पर कई बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं.

फिल साल्ट VS हर्षित राणा
IPL में RCB के ओपनर बल्लेबाज फिल साल्ट फिर से एक्शन में दिख सकते हैं और उनकी टीम को भी उनसे काफी उम्मीदें है कि वह टीम का स्कोर बोर्ड बढ़ाने में काफी मदद करेंगे. लेकिन इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट को रोकने के लिए KKR के पास हर्षित राणा हैं. केकेआर का यह स्टार गेंदबाज फिलहाल काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसी बीच फिल साल्ट और हर्षित राणा के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है.

क्विंटन डी कॉक VS भुवनेश्वर कुमार
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आईपीएल के इतिहास में पहली बार पर्पल कैप में शामिल हुए हैं. साथ ही वह इस बार केकेआर से इस सीजन की शुरुआत करने जा रहे हैं और आरसीबी के खिलाफ शानदार पारी देखने को मिल सकती है. इसी बीच उनका सबसे रुकावट सिर्फ एक ही गेंदबाज है जो उनकी पारी को विराम दे सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार वह गेंदबाज जिसमें शानदार स्विंग देखने को मिल सकती है और वह क्विंटन को परेशान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्यों नहीं दिया गया Irfan Pathan को IPL 2025 में कमेंट्री करने का मौका? पूरी बात जानकर हो जाएंगे हैरान