Home Sports IPL 2025 की तारीखों का एलान, कब खेला जाएगा पहला मैच और किस टीम में कौन है शामिल?

IPL 2025 की तारीखों का एलान, कब खेला जाएगा पहला मैच और किस टीम में कौन है शामिल?

by Divyansh Sharma
0 comment
BCCI announces IPL 2025 dates, cricket teams squad all details

Introction Of IPL 2025

IPL 2025 Dates: पैडल स्कूप , दिलस्कूप , स्विच-हिट, हेलिकॉप्टर शॉट और रिवर्स स्कूप के साथ पल-पल रोमांच से भरा मैच, 22 यार्ड की दूरी के बीच बल्लेबाजों के चेहरों पर तनाव, 150 किलोमीटर प्रति घंटे या ज्यादा की रफ्तार से आती बॉल, हर गेंद को बाउंड्री पार होते देखना, नो बॉल पर फ्री हिट, गिल्लियां बिखरने के बाद की एक्साइटमेंट… तैयार हो जाइए आप, क्योंकि IPL 2025 की तारीखों का एलान कर दिया गया है.

देश में क्रिकेट की दीवानगी हर उम्र के लोगों में देखी जाती है. और अगर बात IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग की लीग की हो तो यही दीवानगी का क्रेज अपने चरम पर हो जाता है. साथ ही देश के हर उम्र के लोगों में क्रिकेट और क्रिकेटरों के लिए जिस तरह की दीवानगी देखी जाती है, वैसी किसी और खेल और खिलाड़ियों के लिए ढूंढना बेहद मुश्किल है. ऐसे में यह कहना गलत भी नहीं होगा कि इस दीवानगी को किसी और के खिलाड़ियों के ढूंढना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

ऐसे में क्रिकेट और IPL के दीवानों के लिए बहुत बड़ी जानकारी सामने आई है. BBCI यानी भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की ओर से इस साल होने वाले IPL की तारीखों का एलान कर दिया गया है. इस खबर के सामने आते ही क्रिकेट के फैन्स की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में हम इस पोस्ट के जरिए क्रिकेट के दीवानों को आपको IPL 2025 की डेट्स और इसमें शामिल टीम और सभी टीमों के प्लेयर्स के बारे में सभी जानकारी देंगे.

Table Of Content

  • कब खेला जाएगा IPL 2025 का पहला मुकाबला ?
  • IPL 2025 में कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल ?
  • IPL 2025 में कौन-कौन से प्लेयर हैं शामिल ?
  • IPL 2025 से पहले किस-किस टीमों ने जीती है ट्रॉफी?
IPL 2025 Dates announcement 23 March, cricket teams squad all details

कब खेला जाएगा IPL 2025 का पहला मुकाबला ?

बता दें कि यह IPL का 18वां सीजन है. साल 2008 में इस IPL की शुरूआत की गई थी. अब साल 2025 में 18वें सीजन के लिए मैच खेले जाएंगे. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने 12 जनवरी को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि IPL 2025 के 18वें सीजन का आगाज 21 मार्च से होने जा रहा है. ऐसे में 21 मार्च को IPL 2025 का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. राजीव शुक्ला के मुताबिक 25 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दरअसल, 12 जनवरी को BCCI की AGM यानी विशेष आम बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. इस खबर के सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. बता दें कि इस बीच टीम इंडिया को ICC यानी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई जाना है. 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मुकाबला खेला जाना है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के ठीक दो हफ्ते बाद IPL 2025 का जलवा देखने को मिलेगा. इस बार भी IPL के फैंस को 74 मुकाबले देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के बाद Champions Trophy से होगा आगाज, देखें 2025 में भारत का कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल

IPL 2025 Dates announcement 23 March, cricket teams squad all details

IPL 2025 में कौन-कौन सी टीमें होंगी शामिल ?

IPL 2025 यानी 18वें सीजन में कुल 10 टीमें शामिल हो रही हैं. इसमें सबसे पहला नाम है CSK यानी चेन्नई सुपर किंग्स का. 5 बार की चैंपियन टीम पूरी तरह से सितारों से सजी हुई है. ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, रचिन रविन्द्र, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा के साथ यह टीम विरोधियों को पस्त करने उतरेगी. इसके बाद DC यानी दिल्ली कैपिटल्स भी पहली बार IPL की ट्राफी उतरने के लिए तैयार है.

एक बार की विजेता GT यानी गुजरात टाइटन्स भी इस सीजन में भौकाल मचाने के लिए तैयार है. तीन बार की विजेता KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस सीजन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. LSG यानी लखनऊ सुपर जायंट्स भी पहली बार ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरने वाली है. CSK की तरह 5 बार की चैंपियन टीम MI यानी मुंबई इंडियंस इस बार धमाल मचाने के लिए तैयार है.

PBKS यानी पंजाब किंग्स इस बार 18वें सीजन में अपना वनवास खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. एक बार की चैंपियन टीम RR यानी राजस्थान रॉयल्स की दूसरी बार ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मैच खेलेगी. RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और उसके फैन्स भी चाहेंगे कि इस बार तो कम से कम ट्राफी अपने नाम करे. एक बार की विजेता टीम SRH यानी सनराइजर्स हैदराबाद भी दूसरी बार विजेता बनकर अपने फैन्स को बड़ा तोहफा देना चाहेगी.

IPL 2025 में कौन-कौन से प्लेयर हैं शामिल ?

IPL 2025 Dates announcement 23 March, csk

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)
बल्लेबाज- ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी(WK), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (WK), आंद्रे सिद्धार्थ
ऑल राउंडर- रचिन रविन्द्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कर्रन, अंशुल काम्बोज, दीपक हुड्डा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे
गेंदबाज- खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना
बता दें कि CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़) और महेंद्र सिंह धोनी (4 करोड़) को रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न और 32 को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार, जानें किस-किस प्लेयर का नाम है शामिल

IPL 2025 Dates announcement 23 March, DC

दिल्ली कैपिटल्स (DC)
बल्लेबाज- केएल राहुल (WK), हैरी ब्रूक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, डोनोवन फेरेरा(WK), अभिषेक पोरेल (WK), ट्रिस्टन स्टब्स (WK)
ऑल राउंडर- समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकांडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मन्वंत कुमार एल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, अक्षर पटेल
गेंदबाज- मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव
बता दें कि DC ने अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) को अपने पास रिटेन किया था.

IPL 2025 Dates announcement 23 March, Delhi Capitals, DC

गुजरात टाइटन्स (GT)
बल्लेबाज- शुभमन गिल, जॉश बटलर (WK), कुमार कुशाग्र (WK), अनुज रावत (WK), शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स
ऑल राउंडर- निशांत संधू, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, साईं किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, साई सुदर्शन,शाहरुख खान
गेंदबाज- कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बराड़, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया, राशिद खान
बता दें कि GT ने शुभमन गिल (16.5 करोड़), राशिद खान (18 करोड़), साई सुदर्शन (8.5 करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़) और राहुल तेवतिया (4 करोड़) को रिटेन किया था.

IPL 2025 Dates announcement 23 March, Kolkata Knight Riders, KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
बल्लेबाज- रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक (WK), रहमानुल्लाह गुरबाज (WK), अंगक्रिश रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनीथ सिसोदिया (WK), अजिंक्य रहाणे
ऑल राउंडर- वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल
गेंदबाज- एनरिक नॉर्टजे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, उमरान मलिक, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती
बता दें कि KKR ने सुनील नरेन (12 करोड़), रिंकू सिंह (13 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़), हर्षित राणा (4 करोड़) और रमनदीप सिंह (4 करोड़) को रिटेन किया था.

IPL 2025 Dates announcement 23 March, Lucknow Super Giants, LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
बल्लेबाज- ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल (WK), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन (WK)
ऑल राउंडर- मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बदोनी
गेंदबाज- आवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई
बता दें कि LSG ने निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़) और मोहसिन खान (4 करोड़) को रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश ने रचा इतिहास, चीनी प्लेयर को हरा बने सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन

IPL 2025 Dates announcement 23 March,Mumbai Indians, MI

मुंबई इंडियंस (MI)
बल्लेबाज- रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज (WK), रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन (WK), बेवन जॉन जैकब्स, एन.तिलक वर्मा
ऑल राउंडर- प्लांट मैन, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चहर, अल्लाह गजनफर, अश्वनी कुमार, रीस टॉपले, वेंकट सत्यनारायण पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाड विलियम्स, जसप्रीत बुमराह
बता दें कि MI ने हार्दिक पंड्या (16.35 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़), जसप्रीत बुमराह (18 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़) रिटेन किया था.

IPL 2025 Dates announcement 23 March, punjab kings, pbks

पंजाब किंग्स (PBKS)
बल्लेबाज- श्रेयस अय्यर, नेहल वाधेरा, विष्णु विनोद (WK), जोश इंग्लिस (WK), हरनूर पन्नू, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (WK), शशांक सिंह
ऑल राउंडर- मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, हरप्रीत बरार, मार्को जानसन, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश अरोड़ा, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सुर्यांश शेडगे
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशक विजय कुमार, यश ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट
PBKS ने शशांक सिंह (5.5 करोड़) और प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़) को सिर्फ रिटेन किया था.

IPL 2025 Dates announcement 23 March, rajasthan royals, RR

राजस्थान रॉयल्स (RR)
बल्लेबाज- संजू सैमसन (WK), शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौर (WK), शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (WK), रियान पराग
ऑल राउंडर- नितीश राणा, युद्धवीर सिंह
गेंदबाज- जोफ्रा आर्चर, महेश दीक्षाना, वानिन्दु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा, संदीप शर्मा
RR ने संजू सैमसन (18 करोड़), यशस्वी जायसवाल (18 करोड़), रियान पराग (14 करोड़), ध्रुव जुरेल (14 करोड़), शिमरॉन हेटमायर (11 करोड़) और संदीप शर्मा (4 करोड़) को रिटेन किया था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंत-राहुल की छुट्टी, क्लासेन-कोहली को मिली सबसे ज्यादा कीमत, देखें रिटेन लिस्ट

IPL 2025 Dates announcement 23 March, Royal Challengers Bengaluru, RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
बल्लेबाज- रजत पाटीदार, विराट कोहली, फिल साल्ट(WK), जितेश शर्मा(WK), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा
ऑल राउंडर- लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पंड्या, आल-राउंडर, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल
गेंदबाज- जॉश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, यश दयाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (21 करोड़), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) को अपने टीम में रिटेन किया था.

IPL 2025 Dates announcement 23 March, Sunrisers Hyderabad, SRH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
बल्लेबाज- ईशान किशन (WK), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन (WK), ट्रैविस हेड
ऑल राउंडर- हर्षल पटेल, ब्रायडन कार्से, कामिंडू मेंडिस, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, राहुल चहर, एडम जम्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, पैट कमिंस
SRH ने पैट कमिंस (18 करोड़), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़) और नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़) को रिटेन किया था.

IPL 2025 से पहले किस-किस टीमों ने जीती है ट्रॉफी?

चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010, साल 2011, साल 2018, साल 2021 और साल 2023 में IPL की ट्रॉफी अपने नाम की है. मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में IPL की ट्रॉफी पर कब्जा जताया है. कोलकाता नाइट राइडर्स साल 2012, साल 2014 और साल 2024 की ट्रॉफी को जीता है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008, गुजरात टाइटन्स ने साल 2022 और सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में एक-एक बार ट्रॉफी पर कब्जा जताया है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार ट्रॉफी को अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं.

वर्षविजेताजीताद्वितीय विजेता
2024कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटसनराइजर्स हैदराबाद
2023चेन्नई सुपर किंग्स5 विकेटगुजरात टाइटन्स
2022गुजरात टाइटन्स7 विकेटराजस्थान रॉयल्स
2021चेन्नई सुपर किंग्स27 रनकोलकाता नाइट राइडर्स
2020मुंबई इंडियंस5 विकेटदिल्ली कैपिटल्स
2019मुंबई इंडियंस1 रनचेन्नई सुपर किंग्स
2018चेन्नई सुपर किंग्स8 विकेटसनराइजर्स हैदराबाद
2017मुंबई इंडियंस1 रनराइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स
2016सनराइजर्स हैदराबाद8 रनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2015मुंबई इंडियंस41 रनचेन्नई सुपर किंग्स
2014कोलकाता नाइट राइडर्स3 विकेटकिंग्स इलेवन पंजाब
2013मुंबई इंडियंस23 रनचेन्नई सुपर किंग्स
2012कोलकाता नाइट राइडर्स5 विकेटचेन्नई सुपर किंग्स
2011चेन्नई सुपर किंग्स58 रनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010चेन्नई सुपर किंग्स22 रनमुंबई इंडियंस
2009डेक्कन चार्जर्स6 रनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2008राजस्थान रॉयल्स3 विकेटचेन्नई सुपर किंग्स

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने जीती पहली बार ‘टेस्ट सीरीज’, राशिद खान ने 11 विकेट लेकर बिखेरा मैदान पर जलवा

Conclusion Of IPL 2025

बता दें कि IPL 2025 से पहले पिछले साल 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी. 17वें सीजन का पहला मुकाबला RCB और CSK के बीच खेला गया था. इस मैच का फाइनल 26 मई को हुआ था. 17वें सीजन की ट्रॉफी KKR के कब्जे में गई थी. अब IPL 2025 का आगाज 23 मार्च से होने जा रहा है. हालांकि, उद्धाटन मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. साथ ही यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि IPL 2025 18वें सीजन का फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के एलान के बाद अब टूर्नामेंट के कार्यक्रम के एलान होने का इंतजार है.

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00