IPL 2025 : आईपीएल 2025 सीजन में खेले जाने वाला मुकाबलों की तारीखों का एलान कर दिया गया है. आगामी सीजन में 14 मार्च, 2025 को पहला मुकाबला खेला जाएगा.
22 November, 2024
IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के सीजन की शुरुआत का एलान कर दिया है. IPL की तरफ जारी की तारीफ के अनुसार 14 मार्च, 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई, 2025 को खेला जाएगा. वहीं, आईपीएल 2026 में 15 मार्च से 31 मई के बीच खेला जाएगा, जबकि 2027 सीजन में 14 मार्च से 30 मई के बीच मुकाबले शुरू होंगे.
574 खिलाड़ियों को किया जाएगा साइन
आईपीएल 2025 की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब की जेद्दा में होने वाली है, जिसमें 574 खिलाड़ियों का साइन किया जाएगा. 574 खिलाड़ियों 12 मार्की खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें दो सेटों में बांटा गया है. इन खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान सबसे पहले लाया जाएगा. इसके बाद कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी. साथ जिन प्लेयर्स पर बोली नहीं लगाई जाएगी उनको दोबारा नीलामी के लिए उनके नामों को अनाउंस नहीं किया जाएगा.
जेद्दा में दो दिनों तक चलेगी नीलामी
इसके अलावा जिन खिलाड़ियों इस नीलामी के दौरान बोली नहीं लगती है तो उनको दूसरी बोली के दूसरे चरण में ला जाएगा. पहले चरण में फ्रैंचाइजियों से उन खिलाड़ियों (नंबर 117 से 574 तक) को नामांकित करने के लिए कहा जाएगा, जिन्हें वह नीलामी के दौरान देखना चाहते हैं. दूसरे चरण में 574 की पूरी सूची में से कुछ की नीलामी नहीं होने वाले या गैर-मौजूद खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें फ्रैंचाइजी फिर प्रस्तुति करेगी. अगर इस प्रक्रिया के दौरान एक भी टीम किसी खिलाड़ी का नाम लेती है तो उस खिलाड़ी को दूसरी बार फिर से पेश किया जाएगा. साथ ही जेद्दा में नीलामी दो दिन तक चलने वाली है और 10 फ्रैंचाइजी को 204 स्लॉट भरने होंगे.
यह भी पढ़ें- Australia vs India 1st Test Perth: लड़खड़ाई भारतीय टीम की बुमराह के गेंदबाजों ने करवाई जबरदस्त वापसी