Indian Premier League 2024 : मैथ्य हेडन ने कहा कि मुझे लगता है कि इस पिच की लाल मिट्टी पर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन के कारण मैच में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
25 May, 2024
Indian Premier League 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है और इसके फाइनल मुकाबले में कलकत्ता नाइट राइजर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत होने वाली है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडन-केविन पीटरसन का कहना है कि KKR अपने बेहतरीन स्पिनरों के कारण रविवार को सनराइजर्स के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हेडन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस खिताब को कलकत्ता की टीम जीतेगी.
स्पिनरों की होगी इस मैच में अहम भूमिका
दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि मुझे लगता है कि इस बार लाल मिट्टी पर सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन के कारण काफी कुछ बदलने वाला है. इसके अलावा, हेडन का मानना है कि ईपीएल जैसे कठिन टूर्नामेंट को जीतने के लिए खिलाड़ियों और टीम के लिए मजबूत मानसिकता का होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को खेलते हुए मैंने जो मैंने देखा उसमें बड़े मैच में बल्लेबाजी पर ज्यादा भरोसा नहीं किया गया. उन्होंने लगातार दबाव और तनाव महसूस किया था और वह सामने वाली टीम के सामने झुक गए.
आत्मविश्वास से भरी हुई है KKR
वहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का भी मानना है कि KKR इस बार आईपीएल का ताज जीतने की दौड़ में सबसे आगे है. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में दूसरी शाम सनराइजर्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया वह मुझे पसंद नहीं आया और मुझे लगता है कि यह रविवार की शुरुआत में उन्हें बैकफुट पर धकेल देगा. पीटरसन को लगता है कि टॉस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा लेकिन KKR की सकारात्मक मानसिकता निश्चित रूप से उन्हें SRH पर बढ़त दिलाएगी. लेकिन 50-50 रह सकता है. उन्होंने कहा कि मुझे वास्तव में लगता है कि आपको ओस की संभावना पर विचार करना होगा और अगर ऐसा नहीं होता है तो भी तैयार रहना होगा.
ये भी पढ़ें- कौन होगा राहुल द्रविड़ की जगह लेने वाला नया कोच? जय शाह बोले- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से कोई संपर्क नहीं