IPL 2024 : इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज होने जा रही है, इससे पहले जोस बटलर ने कहा कि आईपीएल और इंटरनेशनल मुकबालों के बीच कोई टकराव नहीं होना चाहिए.
22 May, 2024
IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने आईपीएल 2024 के दौरान होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब IPL का आयोजन हो रहा है तो उस समय इंटरनेशनल मुकाबले नहीं होने चाहिए. बटलर का मानना है कि आईपीएल टूर्नामेंट का एलान बहुत पहले ही हो जाता है. इसलिए हर देश के क्रिकेट बोर्ड को इस पर ध्यान देना चाहिए.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को वापस बुलाया
दरअसल मामला यह है कि आईपीएल मैचों के बीच इंग्लैंड ने अपनी सभी खिलाड़ियों को स्वदेश बुला लिया है. इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ 22 मई से खेली जाने वाली सीरीज और टी-20 वर्ल्ड टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को वापस लौटने के लिए कहा था. यही कारण है कि जोस बटलर समेत कई खिलाड़ियों को जाना पड़ा और वह प्लेऑफ नहीं खेल पाए.
इंटरनेशनल और IPL में नहीं होना चाहिए टकराव
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज होने जा रही है, इससे पहले जोस बटलर ने कहा कि आईपीएल और इंटरनेशनल मुकबालों के बीच कोई टकराव नहीं होना चाहिए. इसी बीच उन्होंने कहा कि ये मेरी व्यक्तिगत राय है कि आईपीएल टूर्नामेंट और इंटरनेशनल मुकाबलों के बीच कोई टकराव नहीं होना चाहिए. जबकि यह सच्चाई है कि आईपीएल का शेड्यूल बहुत पहले से आ जाता है. बटलर का यह भी मानना है कि वर्ल्ड कप में जाते हुए आपकी पहली प्राथमिकता आपका देश होता है और उसके लिए जमकर खेलना चाहिए.
ये भी पढ़ें- भारतीय टीम में Virat Kohli को चुनने के लिए कारण ढूंढते हैं, रिकी पोंटिंग बोले- वह मेरी पहली पसंद हैं