Home Sports भारत से भिड़ेगी ‘कुमार संगकारा’ की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम, इंडिया की कमान संभालेगा यह महान बल्लेबाज; देखें स्क्वाड

भारत से भिड़ेगी ‘कुमार संगकारा’ की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम, इंडिया की कमान संभालेगा यह महान बल्लेबाज; देखें स्क्वाड

by Sachin Kumar
0 comment
International Masters League 2025 Srilanka vs India Kumar Sangakkara Sachin Tendulkar

International Masters League 2025 : एक तरफ जहां चैंपियंस ट्रॉफी पूरी दुनिया में धमाल मचाने वाली है तो दूसरी तरफ इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 भी चर्चाओं का विषय बना हुई है. इस लीग की खास बात यह है कि इसमें कई पूर्व दिग्गज भी मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे.

International Masters League 2025 : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 के लिए भारत और श्रीलंका की टीम का एलान हो गया है और दोनों के बीच 22 फरवरी, 2025 के बीच मुकाबला खेल जाएगा. वहीं, श्रीलंकाई टीम की जिम्मेदारी कुमार संगकारा को दी गई है और टीम इंडिया की कमान सचिन तेंदुलकर संभाल रहे हैं. इस दौरान कई जबरदस्त खिलाड़ी को भी टीम में जगह दी गई है. इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका समेत कई सारी टीम शामिल हैं.

लीग खेलने के लिए उत्सुक

इस लीग को देखने का मजा तब और बढ़ जाएगा जब संन्यास ले चुके दुनिया के महान खिलाड़ी पर दिखेंगे. इस लीग में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी करते हुए दिखेंगे. साथ ही कई पूर्व खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे जिसमें मुख्य रूप से युवराज सिंह, यूसुफ पठान, सुरेश रैना और इरफान पठान शामिल है. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी नमन ओझा को दी गई. इसके अलावा गेंदबाजी की कमान धवल कुलकर्णी, विनय कुमार संभालेंगे. साथ ही टीम का हिस्सा बने इरफान पठान ने कहा कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग शुरू होने से पहले टीम इंडिया का हिस्सा बनने से मैं काफी खुश हूं और सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलना के लिए तो मैं काफी उत्सुक हो रहा हूं.

युवाओं को मिलेगी प्रेरणा

वहीं, श्रीलंकाई टीम की बात करें तो कुमार संगकारा को टीम की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा टीम में भी कई पूर्व बल्लेबाज और गेंदबाज भी टीम में दिखेंगे जिसमें मुख्य रूप से रमेश कलुविथाराणा, आशान प्रियरंजन, उपुल थरंगा, अशान प्रियरंजन, चींथका जयसिंघे और लाहिरू थिरिमाने को जगह दी गई है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि पूर्व खिलाड़ियों के बीच टी-20 लीग होने जा रही है. इसके अलावा जिन्होंने पूर्व खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए नहीं देखा वह उन्हें अब देख सकते हैं. साथ ही युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वह किस तरीके की परिस्थितियों में कैसे शॉट खेला करते थे. वहीं, इन पूर्व खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा टेस्ट और वनडे मुकाबले खेले हैं ऐसे में इनके ऊपर तेजी से बल्लेबाजी करने का दबाव रहेगा और अब देखना होगा कि वह किस तरह की बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं.

ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड

भारतीय टीम

सचिन तेंदुलकर (C), युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, युसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, आसिफ यार ओयान, गुरकीरत सिंह मान और अभिमन्यु मिथुन.

श्रीलंका टीम

कुमार संगकारा (C), आशान प्रियंजन, रमेश कालूवितरने, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चींथका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उड़ाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, आसेला गुणरत्ने और चतुरंगा डी सिल्वा.

यह भी पढ़ें- कौन हैं Roman Reigns की वाइफ Galina Becker? सुंदरता में एक्ट्रेस को भी देती हैं मात

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00