Home Sports 19 फरवरी से शुरू होगा भारत का ICC चैंपियनशिप में अभियान, जानिये कब होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

19 फरवरी से शुरू होगा भारत का ICC चैंपियनशिप में अभियान, जानिये कब होगी पाकिस्तान से भिड़ंत

by Live Times
0 comment
Champions Trophy schedule: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.

Champions Trophy schedule: भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा.

Champions Trophy schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान कर दिया है, जिसके बाद से फैन्स के खुशी का ठिकाना नहीं है. 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. वहीं, इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में लीग स्टेज के मैच में भिड़ेगी. फैन्स बेसब्री से इस महामुकाबले का इंतजार करते हैं. ऐसे में 23 फरवरी को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फैंस का जनसैलाब लगने वाला है.

सारे मैच दुबई में खेलेगा भारत

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी लीग मैच दुबई में खेलेगा. इसमें 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला होगा. इस मामले में समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान एक अधिकारी ने पिछले हफ्ते ही बता दिया था कि भारत अगर क्वालीफाई करता है तो सेमीफाइनल और फाइनल समेत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.

एक ही ग्रुप में है टीम

हर साल की तरह इस साल भी ICC ने भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है. इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं. ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड शामिल हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा. इस मैच में मेजबान पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा.

मेजबानी को लेकर देर हुआ कार्यक्रम

टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर गतिरोध खत्म होने के बाद टूर्नामेंट का कार्यक्रम काफी देरी से जारी हुआ. इसमें ICC ने भारत के मैचों को उसकी इच्छानुसार रखा है. ICC ने साल 2027 तक भारत में होने वाले वैश्विक आयोजनों के लिए पाकिस्तान के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था की है. पिछली साल 2017 में खेले गए 50 ओवर के इस प्रमुख आयोजन में इस बार 15 मैच होंगे. इसमें से कम से कम 10 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे. पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन मेजबान स्थल होंगे और दूसरा सेमीफाइनल लाहौर के पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम में होगा.

क्या बोले ICC के अधिकारी ?

मीडिया से बातचीत के दौरान ICC को एक अधिकारी ने कहा कि अगर भारत क्वालीफाई करने में फेल रहा तो लाहौर, 9 मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा. भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में ये दुबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए आरक्षित दिन होंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा और तीन दिन बाद पाकिस्तान से भिड़ेगा. टीम का अंतिम लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. ग्रुप बी का अभियान 21 फरवरी को कराची में खेले जाने वाले अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले से शुरू होगा. इसके बाद 22 फरवरी को लाहौर में चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी.

8 टीमें भाग लेने को हैं तैयार

चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली आठ टीमों का निर्धारण पिछले साल भारत में हुए एक दिवसीय विश्व कप की अंक तालिका के आधार पर हुआ. इसमें शीर्ष 8 स्थान पर रहने वाली टीमों ने इसका टिकट पक्का कर लिया है. ICC ने पाकिस्तान की यात्रा करने से भारत के इनकार बाद हाइब्रिड मॉडल के साथ कार्यक्रम की घोषणा की. हाइब्रिड मॉडल की व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), अगले साल भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप में भी लागू होगी.

भारत ने क्यों किया पाकिस्तान जाने से इन्कार?

भारत ने सुरक्षा चिंताओं की वजह से फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था. भारतीय खिलाड़ियों ने साल 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है. इस हमले में 150 लोग मारे गए थे. दोनों देशों के बीच अंतिम द्विपक्षीय टूर्नामेंट 2012 में हुई थी. पाकिस्तान की यात्रा के लिए भी भारत सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है जो अपने फैसले पर अडिग है.

चैंपियंस ट्रॉफी कार्यक्रम

19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च: फाइनल, लाहौर (जब तक कि भारत क्वालीफ़ाई नहीं कर लेता, तब यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च: रिज़र्व डे

यह भी पढ़ें: खेलरत्न पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों में मनु भाकर का नाम नहीं, खेल मंत्रालय ने दी सफाई

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00