India vs Ireland ODI Series : आयरलैंड के खिलाफ तीनों मैचों की एक दिवसीय घरेलू सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया गया है. BCCI ने टीम में हरमनप्रीत कौर और रेणुका सिंह ठाकुर को आराम दिया है.
Ind vs Ireland ODI Series : आयरलैंड के खिलाफ होने वाली एक दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम एलान हो गया है. हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को तीन मैचों की घरेलू सीरीज में आराम दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 10 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों का एलान किया है. इसी बीच हरमनप्रीत कौर की गैर-मौजूदगी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना तीनों मैचों की सीरीज में कप्तानी करती हुई दिखाई देंगी.
पाकिस्तान के खिलाफ हो गई थी चोटिल
हरमनप्रीत कौर को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अंतिम दो टी-20 मुकाबलों से भी बाहर रहना पड़ा था लेकिन इसके बाद वह तीन वनडे मुकाबलों में खेली थीं. वहीं, इससे पहले हरमनप्रीत बीते वर्ष अक्टूबर में दुबई में महिला टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बीच गर्दन में चोटिल हो गई थी. दूसरी तरफ आयरलैंड की स्टार विकेटकीपर एमी हंटर फिट होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह जोआना लौघ्रन को टीम में मौका दिया गया है. लौघ्रन पिछले वर्ष अप्रैल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
पीठ के दर्द से परेशान हरमनप्रीत
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबलों में तेज गेंदबाज रेणुका 3 मैचों में 10 विकेट लेकर सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही हैं. लेकिन काफी पुरानी पीठ दर्द ने एक बार फिर उन्हें आयरलैंड के खिलाफ बोर्ड ने आराम दिया है. आयरलैंड के खिलाफ महिलाओं की एक नई टीम को चुना गया है. जहां कई खिलाड़ी पहचान में भी नहीं आने वाले हैं. इसके अलावा हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेलने वाली हरलीन देओल एक बार फिर टीम इंडिया में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब के अधिकारियों के खिलाफ अवमानना याचिका पर SC करेगा सुनवाई, डल्लेवाल का मुद्दा हुआ हावी