IND W vs IRE W: आयरलैंड ने पहली पारी खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 34.2 ओवर में ही हासिल कर लिया.
IND W vs IRE W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में शानदार जीत दर्ज की है. तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रनों का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 34.3 ओवरों में ही मुकाबले जीत लिया. मैच में जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने 92 और तेजल हसब्रिस ने 53 रनों की शानदार पारी खेली और दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 117 रनों की साझेदारी की, जिसके बदौलत मेहमान टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना दिए.
गैबी लुईस ने लड़खड़ाई पारी को संभाला
14वें ओवर में 56 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई और इस दौरान गैबी लुईस ने 129 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 92 रन बनाए जहां टीम को अकेले दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 238 रनों के संतुष्ट भरे स्कोर तक पहुंचा दिया. वहीं, भारत की तरफ से स्पिनर प्रिया मिश्रा ने 56 रन देकर 2 विकेट चटकाए, दीप्ति शर्मा और तीतास साधु ने 1-1 विकेट लिया. दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 34.3 ओवरों में मुकाबला जीत लिया.
सलामी बल्लेबाजों ने की 70 रनों की साझेदारी
आयरलैंड के द्वारा दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने शानदार 70 रनों की पार्टनरशिप की. इसके अलावा दोनों सलामी बल्लेबाजों ने घरेलू मैदान पर एक नया कारनामा करके दिखाया जिसमें टीम इंडिया ने पहली बार पावरप्ले में 70 रन जड़ दिए. इससे पहले भारतीय टीम ने पावरप्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 69 रनों का रिकॉर्ड बनाया था. बता दें कि स्मृति मंधाना ने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए. वहीं, प्रतीका ने 10 चौकों और 1 छक्के मदद से 89 रन बनाए. साथ ही तेजल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई और उन्होंने 9 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy को दूसरे देश में ले जाने पर PCB ने दिया जवाब, कहा- स्टेडियम पर खर्च किए 12 अरब रुपये