India-China Hockey Final : भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर इतिहास रच दिया. इस ट्रॉफी को टीम इंडिया ने तीसरी बार अपने नाम किया है.
20 November, 2024
India-China Hockey Final : भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल में चीन को हराकर खिताब अपने नाम कर दिया है. यह एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम इस खिताब को अपने नाम किया है. मैच में गोल्डन गर्ल दीपिका के 11वें गोल की मदद से टीम इंडिया ने ओलिंपिक रजत पदक विजेता चीन को 1-0 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब अपने नाम कर लिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम साल 2023 और 2016 को भी यह खिताब अपने नाम कर चुकी है, इस बार टीम ने संयम का परिचय देते हुए चीन का हाशिये पर रखा.
फ्लिक करके गोल किया
पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ के पहले ही मिनट में भारत को मिल पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोल करके खचाखच भरे बिहार खेल विश्वविद्यालय स्टेडियम में मौजूद दर्शकों में उत्साह काफी बढ़ा दिया. गोल से पहले पहले मिनट में भारत को लालरेम्सियामी ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया. इस पर पहला शॉट चूक गया लेकिन गेंद सर्कल के भीतर ही थी और नवनीत की स्टिक से डिफ्लैक्ट होकर दीपिका के पास पहुंची जिसने शानदार फ्लिक से उसे गोल के भीतर भेज दिया.
पहले हाफ में नहीं मिल पाई बढ़त
बता दें कि भारत के पास तीसरे क्वार्टर में बढ़त हासिल करने का दूसरा मौका था लेकिन जब 42वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर दीपिका का शॉट चीन की गोलकीपर ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर गोल करने से बचा लिया. इससे पहले चाइना ने गेंद पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रखा था. पहले हाफ में भारतीय टीम ने आठ बार गोल के मौके बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाई. वहीं, भारतीय खिलाड़ी फिनिशिंगट टच के लिए घूमते रहे.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा हुई बाहर