Indian Cricket News : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा समय मैदान पर बिताना चाहते हैं. साथ ही जब तक दिन में 20 से 30 ओवर नहीं फेंक दूंगा तब तक अपने को फिट महसूस नहीं कर पाऊंगा.
21 October, 2024
Indian Cricket News : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी फिटनेस की ओर तेजी से लौट रहे हैं. तेज गेंदबाज ने सोमवार को बताया कि वह अपने दर्द से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया था जिसमें वह जिम में जमकर अपना पसीना बहा रहे हैं और मैदान पर एक बार फिर लौटकर गेंदबाजी शुरू कर दी है. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा था कि शमी अभी अंडरकुक्ड है इसलिए उनको ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं ले जाया सकता है. इसी बीच मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
मैं अपनी फिटनेस साबित करूंगा
मोहम्मद शमी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले मजबूत दावेदारी पेश करने से पहले कम से कम घरेलू मैदान पर एक या दो मैच खेलकर फिटनेस साबित करूंगा. तेज गेंदबाज नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के बाद से कोई भी इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हैं. इसी बीच मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं कल की गेंदबाजी से काफी खुश हूं, मैं इससे पहले हाफ रन-अप से गेंदबाजी कर रहा था क्योंकि मैं ज्यादा लोड नहीं लेना चाहता था. उन्होंने कहा कि मैंने कल पूरी ताकत से गेंदबाजी की और मैंने 100 प्रतिशत बेस्ट दिया. यूजेनिक्स हेयर साइंसेज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गेंदबाज ने कहा कि गेंदबाजी का परिणाम काफी शानदार रहा है और मैं 100 प्रतिशत दर्द से मुक्त हो गया हूं.
22 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने कहा कि हर कोई सोच रहा था कि क्या मैं ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जा पाऊंगा, लेकिन अभी भी कुछ समय बचा है. 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम 2 हफ्ते पहले ही रवाना हो जाएगी. वहीं, इससे पहले मोहम्मद शमी को बंगाल के लिए दो रणजी ट्रॉफी मैच खेलने का मौका मिल जाएगा.
बता दें कि बंगाल की टीम 26 अक्टूबर को अपने होम ग्राउंड पर केरला टीम से भिड़ेगी और फिर बेंगलुरु में कर्नाटक टीम से भिड़ेगी. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता है कि मैं अगला मुकाबला खेल पाऊंगा या नहीं लेकिन यह जरूर है कि जिस दिन मैं 30 से 40 ओवर फेंकने लग जाऊंगा और डॉक्टर की तरफ से फिटनेस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लूंगा तो मैं खेलने के लिए जरूर जाऊंगा. शमी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें- India vs New Zealand Test : बेंगलुरु में हार के बाद रोहित की टीम पर अब साख बचाने की चुनौती