Indian Sports Honour: भारतीय खेल सम्मान का 5वां सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है. इसे लेकर फैन्स बेहद खुश हैं. ओलंपिक खेल, पैरालंपिक खेल, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों के साथ कई अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
Indian Sports Honour: भारतीय खेल सम्मान के दौरान दिखा दिग्गजों का मेला, शामिल हुए कई खिलाड़ीभारतीय खेल सम्मान का 5वां सीजन एक बार फिर से शुरू हो गया है. इसका उद्देश्य अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक भारत के बेहतरीन एथलीटों और उनके अच्छे प्रदर्शन को हाईलाइट करना है. कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट की ओर से यह सम्मान ओलिंपिक खेल, पैरालिंपिक खेल, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों के साथ-साथ क्रिकेट, स्क्वैश और शतरंज सहित कई खेलों के लिए दिया जाता हैं.
इस साल विजेताओं की घोषणा 9 नवंबर को मुंबई के जुहू में की गई है. इस आयोजन में कई खेलाड़ियों को स्पॉट किया गया है.
पेरिस पैरालिंपिक पदक विजेता नवदीप सिंह, शनिवार, 9 नवंबर, 2024 को मुंबई में भारतीय खेल सम्मान पुरस्कार समारोह के दौरान तस्वीरों के लिए पोज देते हुए
पेरिस पैरालिंपिक पदक विजेता अवनि लेखारा भारतीय खेल सम्मान पुरस्कार समारोह के दौरान तस्वीरों के लिए पोज देती हुई दिखाई दी. इस मौके पर वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर के टॉप के साथ ब्लैक कलर का कोट कैरी किया है.
वहीं दूसरे तरफ भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और ओलिंपिक पदक विजेता हरमनप्रीत सिंह और पूर्व हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह एक साथ पोज करते हुए नजर आ रहे है.
मुक्केबाजी के दुनिया के जाने माने बॉक्सर विजेंदर सिंह भी इस मौके पर मौजूद रहें. तस्वीर कैप्चर करते समय उन्होंने मुक्केबाजी का पोज करते नजर आएं.
पेरिस ओलिंपिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज सरबजोत सिंह भी इस मौके पर पोज देते हुए दिखे.
जिमनास्ट दीपा करमाकर ने भी इस इवेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज की. इस मौके पर वह ब्लैक कलर के गाउन में दिखाई दे रही हैं.
पूर्व भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल भारतीय खेल सम्मान पुरस्कार समारोह के दौरान तस्वीरों के लिए पोज देती हुई दिखाई दी.
यह भी पढ़ें: ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI ने किया बड़ा एलान, कहा- पाकिस्तान खेलने के लिए नहीं जाएगी टीम इंडिया