Paris Olympics 2024 : अगले महीने होने वाले पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भारतीय हॉकी टीम का एलान हो गया है. इस बार कई सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और 5 नए प्लेयर को भी शामिल किया गया है.
26 June, 2024
Olympic Games Paris 2024 : पेरिस ओलिंपिक का अगले महीने आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व 16 सदस्यीय भारतीय हॉकी टीम का एलान हुआ है. भारतीय टीम में 5 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और पिछले चरण में हिस्सा ले चुके कुछ सीनियर प्लेयर्स को भी शामिल किया गया है.
पूल बी में 5 टीमों के खिलाफ खेलेगा भारत
टोक्यो में हुए ओलिंपिक 2020 में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता था. इस बार भारत को पूल बी बेल्जियम, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ शामिल किया है. पूल की अंकतालिका में टॉप चार में शामिल टीम को क्वार्टर फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा. फिलहाल ओलिंपिक में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भारतीय टीम बेंगलुरू के साई केंद्र के राष्ट्रीय शिविर में तैयारियों में जुटी है. वहीं, मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा की गहराई के कारण पेरिस ओलंपिक की टीम के लिए चयन प्रक्रिया काफी प्रतिस्पर्धा थी. हालांकि मुझे विश्वास है कि चुना गया हर खिलाड़ी पेरिस में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा.
कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में दी गई जगह
अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश और मिडफील्डर मनप्रीत सिंह चौथी बार ओलिंपिक में भाग लेंगे जबकि कप्तान हरमनप्रीत का ये तीसरा ओलंपिक होगा. वहीं, 5 खिलाड़ी भारत के लिए ओलंपिक में पदार्पण करेंगे. इस में जरमनप्रीत सिंह, संजय, राज कुमार पाल, अभिषेक और सुखजीत सिंह शामिल हैं. इसके अलावा, गोलकीपर कृष्ण पाठक लगातार दूसरे ओलंपिक में वैकल्पिक खिलाड़ी होंगे. डिफेंस में हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत, अमित रोहिदास, सुमित और संजय जबकि मिडफील्ड में पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद शामिल हैं,
पेरिस ओलिंपिक में ऐसी होगी भारतीय टीम
गोलकीपर पीआर श्रीजेश डिफेंडर, जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, शमशेर सिंह, सुमित, संजय मिडफील्डर: राजकुमार पाल, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, जुगराज सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा और कृष्ण बहादुर पाठक.
ये भी पढ़ें- YOGA IN ASIAN GAMES : आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा ने एशियाई खेलों में योग को शामिल करने की वकालत की