Indian Football Team: भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 18 नवंबर को हैदराबाद में मलेशिया के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेगी. इसका एलान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने किया है.
Indian Football Team: फुटबॉल फैन्स के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 18 नवंबर को हैदराबाद में मलेशिया के खिलाफ फ्रेंडली मैच खेलेगी. इसका एलान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने किया है. इससे पहले नए हेड कोच मानोलो मार्केज की देखरेख में भारतीय फुटबॉल टीम 3 मैचों में जीत का स्वाद चखने में नाकाम रही है.
AIFF ने की मैच की घोषणा
AIFF ने पिछले महीने घोषणा की थी कि मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा, लेकिन मैच किस जगह खेला जाएगा? इसकी घोषणा नहीं की गई थी. इस बीच AIFF ने वेन्यू का भी एलान किया. AIFF ने कहा कि भारत और मलेशिया के बीच फीफा फ्रेंडली मैच 18 नवंबर 2024 को हैदराबाद के गाचीबोवली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही फीफा ने 11 से 19 नवंबर इस साल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो भी रखा है. फीफा विंडो के दौरान निर्धारित अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए क्लबों को अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के लिए रिलीज करना अनिवार्य है.
फुटबॉल टीम एक पायदान ऊपर
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रिलीज FIFA की रैंकिंग में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम 125वें स्थान पर थी, जबकि मलेशिया 133 वें पायदान पर है. इसके साथ ही 18 नवंबर को खेले जाने वाला मैच कोच के तौर पर मार्केज का चौथा मैच होगा. वो निचली रैंकिंग वाली टीम के खिलाफ जीत की तलाश में होंगे. यहां बता दें कि दोनों टीमों के बीच पिछला मैच अक्टूबर 2023 में मर्डेका कप सेमीफाइनल में खेला गया था. इस मैच में भारत को 2-4 से हार मिली थी.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बीच अभिषेक नायर ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम गिरावट देख रहे हैं