Home Sports टीम इंडिया के वह 3 बल्लेबाज जिन्होंने T20 में लगाया सबसे तेज शतक, अभिषेक शर्मा भी हुए उस लिस्ट में शामिल

टीम इंडिया के वह 3 बल्लेबाज जिन्होंने T20 में लगाया सबसे तेज शतक, अभिषेक शर्मा भी हुए उस लिस्ट में शामिल

by Sachin Kumar
0 comment
Indian Cricketer Fastest Hundred Abhishek Sharma Rohit Sharma Sanju Samson

Fastest Hundred : इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने के बाद यह बात तेजी से होने लगी कि अभी तक देश में किन-किन खिलाड़ियों ने शानदार शतकीय पारी खेली है.

Fastest Hundred : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने सबसे बड़े अंतरों से जीत दर्ज की है. इस जीत के सबसे बड़े हीरो उभरकर आए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. युवा बल्लेबाज की इस ताबड़तोड़ पारी के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्होंने टी-20 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह मजबूत कर ली है और अपने छोटे से करियर में सबसे तेज शतक लगा चुके हैं. अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में 13 छक्के जड़ दिए है और वह भारत के दूसरे नंबर के सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इसी कड़ी में हम आपको बताना चाहते हैं कि अभिषेक के अलावा किन बल्लेबाजों ने सबसे तेज शतक लगाए हैं…

रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान इंदौर में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साल 2017 में खेले गए टी-20 मैच में धुआंधार पारी खेली थी. रोहित शर्मा को उस वक्त श्रीलंकाई गेंदबाजों को मैदान पर रोकना काफी मुश्किल हो गया था और इस दौरान उन्होंने गेंदबाजों की हर एक गेंद को बाउंड्री पर पहुंचाते रहे और 35 गेंदों में शानदार शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा ने 43 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी. टीम इंडिया ने पहली पारी खेलते हुए 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.

अभिषेक शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 37 गेंदों में अपना शतक पूरा कर दिया. अभिषेक ने वर्तमान में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया. अगर यही शतक अभिषेक ने तीन गेंदों पहले लगा दिया होता तो वह देश में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हो बन जाते. इंग्लैंड के खिलाफ अभिषेक ने 54 गेंदों में 135 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनकी पारी में 7 चौके और 13 छक्के भी शामिल हैं.

संजू सैमसन

बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला हैदराबाद में जमकर बोला था. उन्होंने 24 अक्टूबर, 2024 में केवल 40 गेंदों में शतक जड़ दिया था और भारत के लिए उस समय सबसे तेज शतक लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया. सैमसन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के बदौलत भारतीय टीम ने उस 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सक्षम हो पाई थी. सैमसन ने उस वक्त 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली थी. उस दौरान उनकी पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे.

यह भी पढ़ें- 1 रन लेकर अभिषेक शर्मा ने किया पूरा शतक, इंटरनेट पर जश्न मनाने का एक वीडियो हुआ वायरल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00