Home Sports ऑस्ट्रेलिया के बाद Champions Trophy से होगा आगाज, देखें 2025 में भारत का कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के बाद Champions Trophy से होगा आगाज, देखें 2025 में भारत का कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल

by Sachin Kumar
0 comment
Indian Cricket Team Schedule 2025

Introduction

Indian Cricket Team Schedule 2025 : नए साल की शुरुआत हो चुकी है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. टीम इंडिया का साल 2024 काफी शानदार रहा है और टी-20 विश्व कप जीतने के साथ ही 17 सालों का सूखा खत्म कर दिया था. वहीं, साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच गंवाना पड़ा लेकिन इस साल 2025 का सूरज उदय होते ही टीम इंडिया अपने अलग अंदाज में दिख रही है. साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतर गई है. इसी बीच पाकिस्तान और UAE में आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी, 2025 को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा, जबकि 20 फरवरी, 2025 को भारत और बांग्लादेश के बीच में होगा. इस कड़ी में फाइनल मुकाबला 9 मार्च को आयोजित होगा. बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था, लेकिन उसके बाद से ही टीम इंडिया की झोली खाली है. वहीं, साल 2023 में 17 साल बाद भारत ने टी-20 विश्व कप का सूखा खत्म किया था और टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर यह ट्रॉफी जीती थी. इस साल भारतीय टीम की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर है. इसके बाद टीम इंडिया को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खेलना होगा और इस दौरान कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला जाएगा. इसी कड़ी में भारत कहां पर कौन-कौन से मुकाबले खेलेगा इस पर विस्तार से पूरा आर्टिकल पढ़ें…

Table Of Content

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा पहला मैच
  • ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत
  • हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी
  • सीरीज के बीच खेला जाएगा IPL 2025
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025
  • वनडे के बाद होगी टेस्ट सीरीज
  • अगस्त में भारत बनाम बांग्लादेश
  • अक्टूबर-नंवबर में एशिया कप
  • नवंबर 2025 में SA से भिडे़गा भारत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा पहला मैच

टीम इंडिया के पूरे शेड्यूल की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर, 2024 से हुई और इसी कड़ी में साल 2025 की शुरुआत में IND vs AUS के बीच सीरीज का पांचवां मुकाबला सिडनी में 3 से 7 जनवरी के बीच में खेला जा रहा है. वहीं, सीरीज की अभी तक की स्थिति के बारे में बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम 1-2 से पीछे चल रही है अगर पांचवां मुकाबला भारत जीत जाता है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और यह ट्रॉफी भारत स्वदेश लेकर आएगा. खैर, अभी मैच की स्थिति पर बात करें तो पहली पारी खेलने उतरी टीम इंडिया 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन ही बना सकी. वहीं, दूसरी पारी में टीम इंडिया को 4 रन की लीड मिली और 6 विकेट के नुकसान पर 145 के स्कोर पर खेल रही है.

Indian Cricket Team Schedule 2025

ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम जब स्वदेश लौट आएगी तो उसे इंग्लैंड के साथ टी-20 और एक दिवसीय सीरीज खेलनी होगी. वहीं, इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा 25 जनवरी को चेन्नई, तीसरा 28 जनवरी को राजकोट, चौथा 31 जनवरी को पुणे और अंतिम मैच दो फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद पहला वनडे मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर, दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक और तीसरा 12 जनवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम खेला जाएगा. इसी कड़ी में भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी. लेकिन वनडे और टेस्ट सीरीज के बीच काफी गेप होगा. एक तरफ जहां इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जनवरी-फरवरी में टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी तो वहीं दोनों देशों के बीच टेस्ट काफी अंतराल के बाद जून-जुलाई-अगस्त में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. उससे पहले भारत टीम के खिलाड़ी आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी सऊदी अरब में खेलने के लिए जाएगी, उसके बाद आईपीएल 2025 आयोजित होंगे और जून में जाकर भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी.

Indian Cricket Team Schedule 2025

यह भी पढ़ें-बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में IND-AUS ने किया बड़ा बदलाव, जानें कौन हुआ इन और आउट

हाइब्रिड मॉडल में होगी चैंपियंस ट्रॉफी

पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल से आयोजित होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के लिए सभी क्रिकेट टीम ने कमर कस ली है. इसी बीच भारत की तरफ से सवाल खड़े करने के बाद पाकिस्तान ने अंतिम समय में हाइब्रिड मॉडल में चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित कराने का फैसला लिया था. इसी कड़ी में आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल में भी जारी कर दिया है. 19 दिनों तक चलने वाले टूर्नामेंट में 15 मुकाबले खेले जाएंगे. भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. जहां उसका पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी, 2025 में खेला जाएगा. दूसरा 23 फरवरी, 2025 को इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा और तीसरा मैच 2 मार्च, 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ आयोजित होगा. वहीं, फाइनल मैच की बात करें तो 9 मार्च, 2025 को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें- भारत का चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाना दुर्भाग्यपूर्ण, जानें क्यों कही शेन वॉटसन ने ऐसी बात

सीरीज के बीच खेला जाएगा IPL 2025

भारत में आयोजित होने वाला खेलों का महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) 14 मार्च, 2025 से शुरू होने वाला है और यह टूर्नामेंट 25 मई, 2025 तक चलेगा. इस दौरान भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेलेगा. इस टूर्नामेंट में विश्व भर की इंटरनेशनल टीम के खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए आते हैं. आईपीएल के दौरान कई बार ऐसा भी होता है कि ज्यादातर दूसरी इंटरनेशनल टीम कोई सीरीज आयोजित नहीं करती है. वहीं, आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भिड़ंत हुई थी. जहां पर टॉस जीतकर SRH ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 18.3 ओवरों में 113 रनों पर सिमट गई. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR ने 10.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया और इसी के साथ KKR ने आईपीएल ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार अपने नाम किया.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025

भारतीय टीम अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में एंट्री करती है तो वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में खेलने उतरेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 11 से 15 जून, 2025 के बीच लंदन के लॉर्ड्स ग्राउंड में खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज के लिए 16 जून को रिजर्व डे भी रखा गया है अगर अचानक मौसम की वजह से खेल रोका जाना पड़ा तो अगले दिन दोनों टीमें खेलने के लिए मैदान में उतरेंगी. वहीं, अगर बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के मुकाबले 2-2 की बराबरी रहते हैं तो भारतीय टीम आसानी से WTC फाइनल खेल सकती है.

यह भी पढ़ें- संन्यास की अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिडनी टेस्ट से बाहर हूं… कहीं जा नहीं रहा हूं

वनडे के बाद होगी टेस्ट सीरीज

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के बाद भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के दौरान पर भारतीय 20 जून से 4 अगस्त के बीच रहेगी. वहीं, पहला टेस्ट मुकाबला 20 से 24 जून लॉड्स में खेला जाएगा. जहां इसी कड़ी में दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम, तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई लॉर्ड्स, चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई तक मैनचेस्टर और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई से लेकर 4 अगस्त, 2025 के बीच में खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले इंग्लैंड वनडे और टी-20 मुकाबलों की एक सीरीज इसी महीने भारत में खेलने के लिए आ रही हैं जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 और 3 एक दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे.

अगस्त में भारत बनाम बांग्लादेश

अगस्त के महीने में भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. जहां टीम इंडिया को तीन वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश दौरे पर जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ लंबे के दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के दौरे पर निकलेगी. लेकिन बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद वहां पर हालात थोड़े ठीक नहीं है ऐसे में BCCI लास्ट मूमेंट पर कौन सा फैसला लेगा इस बारे में कहा जा नहीं जा सकता है, फिलहाल दोनों देशों के बीच सीरीज का एलान कर दिया गया है और भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर अगस्त में निकल जाएगी.

यह भी पढ़ें- बुमराह ने 47 साल पुराना बिशन सिंह बेदी का तोड़ा रिकॉर्ड, मार्नस लाबुशेन को शिकार बनाकर रचा इतिहास

अक्टूबर-नंवबर में एशिया कप

अक्टूबर से नंवबर के बीच भारत में एशिया कप का आयोजन होना है और टीम इंडिया को ग्रुप ए में पाकिस्तान और UAE के साथ रखा गया है. इसके बाद ग्रुप स्टेज में चार टीमों को जगह दी जाएगी और उसमें से टॉप 2 टीमों को फाइनल में जगह मिलेगी, इन दोनों टीमों में से जो फाइनल मुकाबला जीतेगा वही एशिया कप की ट्रॉफी जीतकर अपने देश लेकर जाएगा.

Indian Cricket Team Schedule 2025

नवंबर 2025 में SA से भिडे़गा भारत

वहीं, साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज का भारत में आयोजन होगा. सबसे पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और उसके बाद एक दिवसीय सीरीज में भारत-दक्षिण अफ्रीका एक-दूसरे से भिड़ेगा. फिलहाल सीरीज का शेड्यूल का एलान कर दिया है और इसके वेन्यू का भी एलान कर दिया जाएगा.

Conclusion

भारतीय टीम का साल 2025 काफी व्यस्त है और दूसरे देशों के साथ सीरीज इतनी नहीं खेली जाएगी जितनी टीम इंडिया को आईसीसी टूर्नामेंट खेलने हैं. साल 2025 में आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी, टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी और एशिया कप खेलेगी, जहां उस पर सभी ट्रॉफी जीतने का दबाव रहेगा. इन तीनों टूर्नामेंट में सबसे महत्वपूर्ण भारत के लिए आईसीसी चैंपियन्सशिप ट्रॉफी 2025 है, क्योंकि साल 2013 में टीम इंडिया ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड में जीती थी उसके बाद से आज तक भारतीय टीम ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी को जीतने के लिए पूरी ताकत लगाएगी. वहीं, अगर टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी बीते 4 वर्षों से फाइनल में पहुंचने के बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमा नहीं पा रही है, इसलिए अगर भारत को टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में जाने का मौका मिलता है तो उसकी नजर इस ट्रॉपी को भी जीतने पर रहेगी.

यह भी पढ़ें- पहली गेंद पर छक्का और 6 से पूरा किया अर्धशतक, पंत ने ठोकी दूसरी सबसे तेज फिफ्टी; देखें वायरल वीडियो

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00