Team India T20 World Champion: रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने 17 साल के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 में भारत चैंपियन बना था.
Team India T20 World Champion: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर खिताब जीत लिया. इससे पहले 2007 में टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 2007 की तरह 2024 में भी फाइनल में बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. दोनों ही बार कड़े मुकाबले में भारत ने दूसरी पारी में बॉलिंग करते हुए जीत हासिल की है. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला गया.
पंत, सूर्या और रोहित का नहीं चला बल्ला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव बहुत जल्द आउट हो गए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को तो दक्षिण अफ्रीकी बॉलर केशव महाराज ने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया. दरअसल, रोहित शर्मा स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में स्क्वेयर लेग पर कैच दे बैठे. वहीं, बैटिंग के लिए उतरे ऋषभ पंत भी इसी तरह आउट हो गए. इसके बाद मैदान पर आए सूर्यकुमार यादव को कैगिसो रबाडा ने फाइन लेग पर कैच आउट कराया. इस तरह पावरप्ले के भीतर ही तीन विकेट गंवाने वाली टीम इंडिया मुश्किल में आ गई. दरअसल, 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर सिर्फ 45 रन था.
अक्षर और विराट ने संभाली पारी
इसके बाद अक्षर पटेल ने हिम्मती पारी खेलते हुए 31 गेंदों में 47 रनों का योगदान दिया. वहीं विराट कोहली भी चट्टान की तरह पिच पर टिके रहे और उन्होंने 59 गेंद में 76 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से शिवम दुबे ने 17 गेंद में 27 रन बनाए. अंतिम 5 ओवर में टीम इंडिया ने 58 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए. भारत ने 20 ओवर में 176 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी.
‘चोकर्स’ दक्षिण अफ्रीकी टीम नहीं हटा पाई माथे से दाग
उधर, भारत के 176 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका एक समय खिताबी जीत के करीब लग रही थी. क्विंटोन डिकॉक (31 गेंद में 39 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (27 गेंद में 52 रन) ने 58 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा योगदान दिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका टीम आखिरी ओवरों में फिर चोकर्स साबित हुई. आखिर ओवरों में दक्षिण अफ्रीका टीम दबाव में आ गई और ढेर हो गई.