India-New Zealand: प्लेइंग-11 को लेकर फैंस के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है .भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 में अपनी जगह वापस से बना ली हैं.
India-New Zealand: टीम इंडिया के तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट को लेकर तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके साथ ही मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया हैं, और उनकी जगह आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल वापस आए हैं.
गौरतलब हैं कि रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के चलते वाशिंगटन सुंदर को तीन साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है. इस कड़ी में गुरुवार को न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं.
यह भी पढ़ें: India vs New Zealand Test : बेंगलुरु में हार के बाद रोहित की टीम पर अब साख बचाने की चुनौती
टीम इंडिया के प्लेइंग-11 खिलाड़ी
बता दें कि टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप,और जसप्रित बुमराह शामिल हैं.
न्यूजीलैंड टीम के प्लेइंग-11 खिलाड़ी
टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यू), ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, अजाज पटेल, और विलियम ओ’रूर्के शामिल है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ : केएल राहुल और सरफराज के सेलेक्शन पर छिड़ी जंग! भारतीय टीम के सहायक कोच ने कह…