24 Dec 2023
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को टेस्ट मैच में शिकस्त दे दी। 28 साल में टेस्ट क्रिकेट के पहले ‘घरेलू सत्र’ का शानदार अंत हुआ। मेजबान टीम ने टेस्ट मैच में आठ विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया को हराया। मैच के आखिरी दिन भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने 28 रनो पर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए। जिससे मेहमान टीम दूसरी पारी में 261 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में यह भारत की पहली जीत है। पूरे मैच के दौरान भारतीय टीम अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही।
आपको बता दें कि भारत को 75 रनो का लक्ष्य मिला था। जो उसने 19वें ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड की महिला टीम को भी एकमात्र टेस्ट में 347 रन के बड़े अंतर से हराया था।
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम 1995 के बाद पहली बार घरेलू सरजमीं पर एक से ज्यादा टेस्ट खेल रही थी।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।