Ind vs Ban : आयशा मुखर्जी से तलाक लेने के बाद शिखर धवन का कोई अफेयर सामने नहीं आया था लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में उनकी मिस्ट्री गर्ल के साथ एक वीडियो वायरल हो रही है.
Ind vs Ban : पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने अंदाज से फैंस को काफी एंटरटेन करते रहते हैं. यही वजह है कि उनकी इंटरनेट मीडिया पर काफी अच्छी फैन – फॉलोइंग है और वह अपने फेवरेट खिलाड़ी की रील का इंतजार करते रहते हैं. इसी बीच शिखर धवन भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मुकाबले में नजर आए. यहां पर उन्होंने अपने साथियों के काफी मस्ती भी की लेकिन इस दौरान फैंस की नजर एक मिस्ट्री गर्ल पर टिकी रही जिसके साथ धवन स्पोट हुए और इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि मिस्ट्री गर्ल के साथ अफेयर है!
साथ में दिखे मिस्ट्री गर्ल और धवन
टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें शिखर धवन और मिस्ट्री गर्ल एक साथ नजर आ रही हैं. दोनों ने एक-दूसरे के बगल में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया और अब फैंस गूगल पर सर्च करके देख रहे हैं कि शिखर धवन के बगल में बैठने वाली लड़की कौन है? वह किस देश की रहने वाली है. लेकिन इसी बीच दोनों का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फिलहाल मिस्ट्री गर्ल कौन है इसके बारे में पता चला नहीं चल पाया है.
कैसी है शिखर धवन की पर्सनल लाइफ?
आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से तलाक लेने के बाद शिखर धवन अकेले अपना जीवन बिता रहे हैं और तलाक होने के बाद उनका कोई अफेयर सुनने में नहीं आया है. मालूम हो कि शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के बीच साल 2023 में तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है जो धवन की एक्स वाइफ के पास रहता है. वहीं, कोर्ट ने भले ही बेटे रखने की अनुमति आयशा को दी है लेकिन धवन उससे मिलने के लिए जा सकते हैं. साथ ही यह बात सुनकर हैरानी होगी कि धवन ने दो साल से अपने बेटे को देखा तक नहीं है और एक साल से उनकी बात भी नहीं हुई है और इसके बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था.
क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त, 2024 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा कह दिया था. इस दौरान उनका करियर काफी शानदार रहा है और उनकी मौजूदगी में एक बार भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती थी. उन्होंने क्रिकेट करियर में 269 मुकाबले खेले हैं जिसमें 34 टेस्ट, 137 वनडे और 68 टी-20 मैच शामिल हैं. तीनों फॉर्मेट में गब्बर ने 10,867 रन बनाए हैं और इस दौरान 55 अर्धशतक और 24 शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- Champion Trophy 2025: शुभमन गिल ने रचा इतिहार, बांग्लादेश को दिया करारा जवाब; किया ये कारनामा