Home Sports बांग्लादेश के खिलाफ स्पेशल गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, गौतम गंभीर ने बनाया खास प्लान

बांग्लादेश के खिलाफ स्पेशल गेंदबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, गौतम गंभीर ने बनाया खास प्लान

by Sachin Kumar
0 comment
India against Bangladesh 6 feet bowler Gurnoor Brar enters Team Gautam Gambhir special plan

IND VS BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इसी महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, ऐसे में दोनों टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.

14 September, 2024

IND VS BAN : भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं, पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाना है. इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं, बांग्लादेश ने भी टीम कई बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका दिया है, पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं. इस सीरीज के दौरान बांग्लादेश के लंबे कद के गेंदबाज नाहिद राणा (Nahid Rana) की खूब चर्चा हुई थी. लेकिन अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी इसके लिए मास्टर प्लान बनाया है और एक लंबी हाइट के बॉलर को टीम में बुलाया है.

बांग्लादेशी गेंदबाज के खिलाफ टीम इंडिया का जवाब

नाहिद राणा पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा था और बांग्लादेश को पहली बार टेस्ट सीरीज जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. नाहिद ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर पवेलियन में मौजूद दर्शक वर्ग को चौंका दिया था. दोनों टेस्ट मैच को मिलाकर नाहिद 6 विकेट झटके और पाकिस्तानी टीम को घुटने पर ला दिया. इसी वजह से नाहिद राणा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में आ गए थे और उनकी गेंदबाजी से ज्यादा नाहिद की हाइट चर्चे में अधिक रही.

भारत ने ढूंढा 6 फीट से ज्यादा हाइट का बॉलर

नाहिद राणा का जवाब देने के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑप्शन ढूंढ लिया है, ताकि भारतीय गेंदबाजों की भी अच्छे से प्रैक्टिस हो सके. इस तेज गेंदबाज का नाम गुरनूर बराड़ (Gurnoor Brar) है. बराड़ ने अभी तक पांच बार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और वह आईपीएल में भी दिख चुके हैं. तेज गेंदबाजी के अलावा गुरनूर की खास बात यह है कि उनका कद 6 फीट 4.5 इंच है. इंडिया के गेंदबाज कोच मोर्ने मोर्कल भी बराड़ से बातचीत करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने भारतीय गेंदबाज को कई बॉलिंग स्टेप भी सीखाए.

यह भी पढ़ें- सूर्या ने अंडर-19 के खिलाड़ियों को क्रिकेट के दिए गुरु मंत्र, कहा- हर एक के पास है दुर्लभ कौशल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Times News. All Right Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00