29 June, 202429 June, 2024
India vs South Africa Test Match : शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 292 रनों की शानदार पारी खेली और यह महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक है.
India vs South Africa Test Match : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकलौते टेस्ट मैच में अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 575 रन बनाए थे, जिसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की.
ऋचा घोष का चौका, ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल पर्थ में 575 रनों का रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋचा घोष 86 रनों पर खेल रही थी और एनेरी डर्कसन के 109वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ दिया. इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस रिकॉर्ड का श्रेय काफी हद शेफाली वर्मा (205) और स्मृति मंधाना (149) को जाता है.
शेफाली और मंधाना ने बनाई सबसे बड़ी साझेदारी
शेफाली और मंधाना ने 292 रनों की शानदार पारी खेली और यह महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारियों में से एक रही. इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 रन और ऋचा घोष ने 86 रन बनाए की शानदार पारियां खेली. इसके अलावा टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन बनाए जो टेस्ट क्रिकेट में एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले साल 2002 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलंबो में 9 विकेट खोकर 509 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- T-20 WORLD CUP 2024: कहां और कब देख पाएंगे IND VS SA का फाइनल मैच