IND vs SA 2nd T20 Series : टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका में चार मैचों की सीरीज में पहले मैच में जीतने के बाद भारत 1-0 से बढ़त बना ली है. साथ ही अब भारत की नजर दूसरे मुकाबले पर है.
10 November, 2024
IND vs SA 2nd T20 Match : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गकेबराह के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज के पहले मुकाबले में 61 रनों से जीत हासिल की थी. अब टीम इंडिया की नजर सीरीज के दूसरे मैच को जीतकर 2-0 से बढ़त हासिल करने की होगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले की तरह दूसरे टी-20 मैच में संजू सैमसन दबदबा बनाए रखना चाहेंगे. पहले मैच में सैमसन ने 50 गेंद में शतकीय पारी खेलकर भारत को सीरीज के पहले मुकाबले में 61 रनों से शानदार जीत दिलाने में बड़ा योगदान दिया था.
संजू के अलावा बाकी खिलाड़ियों ने किया निराश
टीम इंडिया में संजू सैमसन के अलावा बाकी के बल्लेबाजों ने निराश किया था जो टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है. भारत को इस कमजोरी को जल्द-जल्ज दूर करने की जरुरत है, ताकि उनके इन-फॉर्म कीपर-बैटर के कंधों पर ज्यादा बोझ न पड़े. संजू अगर तीसरी बार शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 में लगातार तीन शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. दूसरी तरफ टॉप ऑर्डर में बाएं हाथ के तेजतर्रार खिलाड़ी लगातार नाकामी से दूसरे विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.
टीम में नहीं दिख रही है बदलाव की संभावना
हालांकि कहा जा रहा है कि टीम प्रबंधन प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं है, फिर भी वह अभिषेक शर्मा के प्रदर्शन से काफी निराश हो सकते हैं. खासकर जब रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद भारत को यशस्वी जायसवाल का साथ देने वाले दूसरे ओपनर की तलाश लगातार जारी है. इसके अलावा गेंदबाजी की तरफ निगाहें दौड़ाई जाएं तो वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया था, इन दोनों गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ने का किया था. इसके बाद भी अगर गेंदबाजी में कोई बदलाव किया जाता है तो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- संजू सैमसन ने क्यों बोला सूर्या-गंभीर को धन्यवाद, कहा- यह तो बस एक शुरुआत है