ICC Champions Trophy 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का अब एक दिन बचा है और दोनों टीम एक-दूसरे से जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेंगी. साथ ही दोनों टीमों के बीच का मैच हार-जीत के लिए नहीं बल्कि प्रतिष्ठा का बन जाता है.
ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी, 2025 को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं क्योंकि यह दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने ज्यादातर आईसीसी टूर्नामेंट में दिखती हैं और साथ ही इन दोनों के बीच मैच को देखने वालों की संख्या मिलियन में है. इसी बीच पाकिस्तानी फैंस थोड़े चिंता में आ गए हैं क्योंकि उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का फॉर्म देखने को नहीं मिल रहा है. साथ ही मेगा टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और उसको वहां पर 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस मुकाबले में बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा था और उसके बाद भी पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा
बल्लेबाजी को बताया इंटेंट
इस मुकाबले में बाबर ने आजम ने संतुष्टपूर्वक पारी खेली लेकिन उन्होंने जिस तरह का इंटेंट दिखाया था उसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने बाबर आजम की बल्लेबाजी को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बल्लेबाजी को 1990 के दशक में की जाती थी. अश्विन ने अपने यूट्युब चैनल पर बाबर आजम की प्रदर्शन को लेकर कहा कि क्या इंटेंट वह अपने घर पर रखकर आए थे क्या?
बाबर की पारी को देखने काफी बड़ा मुश्किल
आर अश्विन ने कहा कि मुझे इस बात से हैरानी हुई कि जब बाबर आजम बल्लेबाजी करने उतरे तो वह अपने शॉट तय नहीं किए थे और इसलिए वह अपने रेगुलर शॉट को नहीं खेल पा रहे थे. उन्होंने न तो स्क्वायर ऑफ द विकेट कोई शॉट खेला और न ही रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की जरूरत को समझा. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के शॉट कभी 1990 के दशक में खेले जाते थे. अश्विन कहते हैं कि बाबर आजम की पारी को देखना काफी मुश्किल था क्योंकि मैं उनका काफी बड़ा फैन हूं. बाबर की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब कभी वह अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए मैदान पर क्रिकेट खेलने के लिए उतरते हैं तो उन्हें इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें- Manu Bhaker की सुंदरता ने फैंस का बढ़ाया पारा! किसी ने कहा मिस इंडिया तो कोई बोला बॉलीवुड एक्ट्रेस; देखें तस्वीरें