Home Sports भारत ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को Champions Trophy के फाइनल में दी करारी शिकस्त

भारत ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड को Champions Trophy के फाइनल में दी करारी शिकस्त

by Sachin Kumar
0 comment
IND Vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live Updates

IND Vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live Updates : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया.

IND Vs NZ Champions Trophy 2025 Final Live Updates: भारतीय टीम ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. दुबई में भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. मुकाबला शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का लक्ष्य रखा था. वहीं, भारत ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.

पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया गया. बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था. भारतीय टीम इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही है. वहीं, कीवी टीम साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर यहां पहुंची थी.

देखें पल-पल की अपडेट

  • 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर-245 रन, 6 विकेट के नुकसान पर
  • हार्दिक पांड्या के बाद रविंद्र जडेजा मैदान पर आए हैं.
  • 47.3 ओवर में जैमीसन की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कैच एंड बोल्ड किया.
  • 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर-240 रन, पांच विकेट के नुकसान पर.
  • 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर-231 रन, पांच विकेट के नुकसान पर.
  • 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर-206 रन, पांच विकेट के नुकसान पर.
  • 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर-203 रन, पांच विकेट के नुकसान पर.
  • 41.3 ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने अक्षर को आउट किया.
  • श्रेयस अय्यर के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल क्रीज पर आए
  • 38.4 ओवर में सेंटनर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने रविंद्र को कैच आउट किया.
  • 37 ओवर के बाद स्कोर भारत का स्कोर-176 रन, तीन विकेट के नुकसान पर.
  • 36.4 में श्रेयस अय्यर का कैच जैमीसन ने ड्रॉप कर दिया.
  • 29 ओवर के बाद भारत का स्कोर-133 रन, तीन विकेट के नुकसान पर.
  • रोहित के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल क्रीज पर आए
  • 26.1 में रविन्द्र की गेंद पर रोहित स्टंप आउट हुए. भारतीय खेमे में अब उदासी छा गई है.
  • भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में 2500 वनडे रन बनाए.
  • विराट कोहली के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए
  • 19.1 में माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर विराट कोहली LBW आउट हुए. विराट कोहली ने रिव्यू लेने का फैसला लिया था.
  • 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर-106 रन, एक विकेट के नुकसान पर.
  • शुभमन गिल के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
  • 18.4 में सैंटनर की गेंद पर शुभमन गिल कैच आउट.
  • चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी.
  • 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर-86 रन, बिना किसी नुकसान के.
  • 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर-76 रन, बिना किसी नुकसान के.
  • 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर-71 रन, बिना किसी नुकसान के.
  • 11 ओवर के बाद स्कोर- भारत 65 रन, बिना किसी नुकसान के.
  • रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में 50 रन बनाया. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक जड़ा है.
  • 9 ओवर के बाद स्कोर: भारत 60 रन, बिना किसी नुकसान के.
  • रोहित शर्मा की तुफानी शुरुआत ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया है.
  • भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने छठे ओवर में नाथन स्मिथ पर 92 मीटर का लंबा छक्का लगाया.
  • 6 ओवर की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा 28 और शुभमन गिल 06 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 39 रन पर पहुंच गया है.
  • 2 ओवर की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा 18 और शुभमन गिल 00 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 22 रन पर पहुंच गया है.
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने 251 रन बनाए हैं. इस दौरान कीवी टीम की तरफ से डेरिल मिचेल और मिचेल ब्रेसवेल ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसी कड़ी में टीम इंडिया इस लक्ष्य को प्राप्त करके क्या 2013 को दोहराने काम करेगी. अगर भारत इस लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो ऑस्ट्रेलिया के बाद पहली ऐसी टीम बन जाएगी जिसने दो बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है.
  • 49 ओवर की समाप्ति के बाद माइकल ब्रेसवेल 42 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 239 रन पर पहुंच गया है. इसी बीच सेंटनर दूसरा रन कोशिश कर रहे थे और 7 रन पर आउट हो गए.
  • माइकल ब्रेसवेल ने हार्दिक पांड्या के 48.3 ओवर में एक शानदार छक्का जड़ दिया. इसी के साथ टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन पहुंच गया है.
  • 48 ओवर की समाप्ति के बाद माइकल ब्रेसवेल 35 और मिचेल सेंटनर 04 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 227 रन पर पहुंच गया है.
  • मोहम्मद शमी ने भारत को बड़ी सफलता दिलाने का काम किया है. उन्होंने 63 रनों पर डेरिल मिचेल को आउट कर दिया और कप्तान रोहित शर्मा ने कैच पकड़ा. इसी के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 45.4 ओवर 211 रन पर पहुंच गया है.
  • 38 ओवर की समाप्ति के बाद माइकल ब्रेसवेल 00 और डैरिल मिचेल 44 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन पर पहुंच गया है.
  • वरुण चक्रवर्ती ने लिया दूसरा विकेट, 37.5 ओवर में ग्लैन फिलिप्स को किया 34 रनों पर आउट.
  • 37 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 30 और डैरिल मिचेल 44 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन पर पहुंच गया है.
  • 36 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 28 और डैरिल मिचेल 41 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन पर पहुंच गया है.
  • 35 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 26 और डैरिल मिचेल 40 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन पर पहुंच गया है.
  • 34 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 25 और डैरिल मिचेल 37 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन पर पहुंच गया है.
  • 33 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 24 और डैरिल मिचेल 36 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन पर पहुंच गया है.
  • 32 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 22 और डैरिल मिचेल 34 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन पर पहुंच गया है.
  • ग्लेन फिलिप्स ने रवींद्र जडेजा के 32वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा.
  • 31 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 18 और डैरिल मिचेल 33 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 138 रन पर पहुंच गया है.
  • 30 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 17 और डैरिल मिचेल 32 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 135 रन पर पहुंच गया है.
  • 29 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 16 और डैरिल मिचेल 29 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन पर पहुंच गया है.
  • ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप यादव के 29वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा.
  • 28 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 12 और डैरिल मिचेल 28 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन पर पहुंच गया है.
  • 27 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 10 और डैरिल मिचेल 27 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन पर पहुंच गया है.
  • 26 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 04 और डैरिल मिचेल 26 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन पर पहुंच गया है.
  • 25 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 03 और डैरिल मिचेल 25 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 114 रन पर पहुंच गया है.
  • 24 ओवर की समाप्ति के बाद ग्लेन फिलिप्स 01 और डैरिल मिचेल 23 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन पर पहुंच गया है.
  • रवींद्र जडेजा को मिला पहला विकेट, 23.2 ओवर में टॉम लैथम को 14 रनों पर किया आउट.
  • 23 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 14 और डैरिल मिचेल 21 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन पर पहुंच गया है.
  • 22 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 14 और डैरिल मिचेल 18 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन पर पहुंच गया है.
  • 21 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 13 और डैरिल मिचेल 17 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 102 रन पर पहुंच गया है.
  • 20 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 12 और डैरिल मिचेल 17 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 101 रन पर पहुंच गया है.
  • 19 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 11 और डैरिल मिचेल 16 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन पर पहुंच गया है.
  • 18 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 7 और डैरिल मिचेल 15 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन पर पहुंच गया है.
  • 17 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 5 और डैरिल मिचेल 13 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन पर पहुंच गया है.
  • 16 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 3 और डैरिल मिचेल 10 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 85 रनों पर पहुंच गया है.
  • 15 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 2 और डैरिल मिचेल 9 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन पर पहुंच गया है.
  • डैरिल मिचेल ने अक्षर पटेल के 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा.
  • 13 ओवर की समाप्ति के बाद टॉम लैथम 1 और डैरिल मिचेल 4 रन बनाकर पिच पर खेल रहे हैं. साथ ही टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन पर पहुंच गया है.
  • कुलदीप ने लिया केन विलियमसन का विकेट, न्यूजीलैंड को लगा मेगा टूर्नामेंट में तीसरा झटका.
  • 12 ओवर की समाप्ति के बाद केन विलियमसन 11 और डैरिल मिचेल 3 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. साथ ही टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 75 रनों पर पहुंच गया है.
  • 11 ओवर की समाप्ति के बाद केन विलियमसन 10 और डैरिल मिचेल 2 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. साथ ही टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 73 रनों पर पहुंच गया है.
  • कुलदीप यादव ने 10.1 ओवर में रचिन रविंद्र को 37 रनों पर बोल्ड कर दिया.
  • 10 ओवर की समाप्ति के बाद केन विलियमसन 9 और रचिन रविंद्र 37 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. साथ ही टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 69 रनों पर पहुंच गया है.
  • 9 ओवर की समाप्ति के बाद केन विलियमसन 6 और रचिन रविंद्र 35 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. साथ ही टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रनों पर पहुंच गया है.
  • केन विलियमसन ने मोहम्मद शमी के छठे ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा.
  • 8 ओवर की समाप्ति के बाद केन विलियमसन 1 और रचिन रविंद्र 34 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं. साथ ही टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रनों पर पहुंच गया है.
  • वरुण चक्रवर्ती ने 7.5 ओवर में विल यंग को 15 रन पर LBW आउट किया, टीम इंडिया का खत्म हुआ सूखा.
  • 7 ओवर की समाप्ति के बाद विल यंग 15 और रचिन रविंद्र 29 रन बनाकर पिच पर टिके हुए हैं.
  • 7 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 51 रन पर पहुंचा.
  • 6 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 46 रन पर पहुंचा.
  • 5 ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 37 रन पर पहुंचा.
  • रचिन रविंद्र ने मोहम्मद शमी के पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा.
  • रचिन रविंद्र ने मोहम्मद शमी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका जड़ा.
  • रचिन रविंद्र ने हार्दिक पांड्या के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर फिर चौका जड़ा.
  • रचिन रविंद्र ने हार्दिक पांड्या के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा.
  • रचिन रविंद्र ने हार्दिक पांड्या के चौथे ओवर की चौथी पर छक्का जड़ा.
  • तीन ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 10 रन पर पहुंचा.
  • दो ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 6 रन पर पहुंचा.
  • पहले ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के नुकसान पर 4 रन पर पहुंचा.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव.

न्यूजीलैंड

विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (WK), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मिशेल सैंटनर (C), विलियम ओरुर्के और काइल जैमीसन.

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00