IND vs NZ 3rd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह क्लीन स्वीप से इस सीरीज को बचा सके.
01 November, 2024
IND vs NZ 3rd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शुक्रवार से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. कीवी टीम सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है, ऐसे में भारतीय टीम क्लीन स्वीप से बचाने के लिए मैदान पर उतरी है और इस सीरीज में कोशिश होगी कि यह 2-1 से बचाई जा सके. न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया था और दूसरा मैच पुणे में 113 रनों से जीता था.
इंडिया ने कीवी टीम को किया ऑलआउट
वानखेडे़ स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले के पहले दिन के खेल में न्यूजीलैंड को टीम इंडिया ने 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस दौरान न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने 82 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके बाद विल यंग ने 71 जड़ दिए साथ ही सलामी बल्लेबाजी लैथम ने 28 रन मारे इसके बाद पूरी कीवी टीम सस्ते में ही पवेलियन लौट गई. वहीं, टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने 22 ओवर में 65 रन देकर 5 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर इस सीरीज का पहला मुकाबला खेल रहे हैं जहां उन्होंने कीवी टीम के पसीन छुड़ाते हुए 81 रन देकर 4 विकेट झटक लिए. इसके अलावा एक विकेट आकाश दीप ने भी लिया.
अंतिम मैच में भारतीय टीम भी लड़खड़ाई
वहीं, भारतीय टीम भी पहली पारी खेलने के लिए मैदान पर उतरी जहां मुकाबले के पहले दिन में 4 विकेट के नुकसान पर 86 का स्कोर खड़ा कर दिया. यशस्वी जायसवाल ने 4 चौके की मदद से 30 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने 18 रनों की पारी खेली और शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 31 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं. साथ ही तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए 4 रनों पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गई. अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस मुकाबले में अपनी जमीन बचाने उतरेगी, टीम की कोशिश होगी कि क्लीन स्वीप नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें- KKR ने मेगा नीलामी से पहले कई खिलाड़ियों को किया रिटेन, रिंकू सिंह पर शाहरुख खान ने की धन वर्षा