IND vs NZ 2nd Test Match : तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से हारने के बाद टीम इंडिया में बड़े स्तर पर बदलाव करने की बात कही जा रही है. इसके अलावा केएल राहुल की फॉर्म पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
22 October, 2024
IND vs NZ 2nd Test Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, पहले मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद से लगातार बदलाव की बात कही जा रही है. अब दूसरा टेस्ट मुकाबला 24 अक्तूबर, 2024 को खेला जाएगा. इसी बीच भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे (Ryan ten Doeschate) ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया. सहायक कोच ने कहा कि मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बीच एक ही स्थान पर खेलने के लिए जंग मची है, हालांकि अभी मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केएल राहुल को पर्याप्त मौके देने के इच्छुक हैं.
क्या राहुल और सरफराज में छिड़ेगी जंग?
टेन डोएशे से जब पूछा गया कि क्या राहुल और सरफराज के बीच टीम में जगह बनाने को लेकर जंग छिड़ने जैसे हालात बन गए हैं? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि इसमें एक खिलाड़ी के पक्ष लेने की बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि सरफराज ने पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और वह काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि केएल राहुल अपनी फॉर्म को वापस नहीं ला सकते हैं. लेकिन अब सबसे बड़ी चुनौती है कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में 8 बल्लेबाजों में से सात को फिट करना होगा. बाकी बल्लेबाजों के सिलेक्शन की बात है तो हम पिच को देखने को बाद ही इस फैसला ले सकेंगे.
सरफराज ने खेली थी धुंआधार पारी
बता दें कि पहले मैच की दूसरी पारी में 150 रन बनाए थे जबकि केएल राहुल दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके अलावा टेन डोएशे ने इस बात को स्वीकार किया कि केएल राहुल को दूसरे मुकाबले में बाहर रखना काफी मुश्किल है और मुख्य कोच गौतम गंभीर भी उन्हें टीम में जगह देने के इच्छुक हैं. सहायक कोच ने कहा कि ऐसा नहीं है हम उनकी फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं लेकिन आपने देखा होगा कि गौतम गंभीर ने पिछले तीन महीने में जब से मुख्य कोच का पद संभाला है तब से वह केएल राहुल को मौका देना चाहते हैं और हमें भी पूरा भरोसा है.
क्या टीम के अंदर प्रतिस्पर्धा की जंग?
टेन डोएशे ने इस बात को भी माना कि टीम के अंदर भी काफी प्रतिस्पर्धा है. उन्होंने कहा कि सरफराज ने अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और कोई भी फैसला टीम का हित को देखते हुए लेंगे. साथ ही हम यह निश्चित करेंगे की सभी खिलाड़ियों का समर्थन किया जाए. इसी बीच वाशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल कर दिया गया है. दूसरी तरफ शुभमन गिल और ऋषभ पंत भी अगला मुकाबला शुरू होने से पहले फिट होने की कोशिश करेंगे. पंत ने पहले मुकाबले के अधिकतर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं की और शुभमन गिल अपनी गर्दन की अकड़न की वजह से मैच में नहीं खेल पाए.
यह भी पढ़ें- ‘मैं दर्द से मुक्त हूं…’ जानें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Mohammed Shami ऑस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर क्या बोले?